trendingNow12838343
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

हफ्तेभर में डूब गए ₹100000 करोड़, TCS-Airtel के निवेशकों को हुआ तगड़ा नुकसान

शेयर बाजार  में उठा-पटक का दौर जारी है. सेंसेक्स और निफ्टी हिलकोचे खा रहे हैं. वैश्विक बाजार में स्थिति ऐसी ही कि देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस और टेलीकॉम कंपनी एयरटेल के निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है.

 हफ्तेभर में डूब गए ₹100000 करोड़,  TCS-Airtel के निवेशकों को हुआ तगड़ा नुकसान
Bavita Jha |Updated: Jul 13, 2025, 03:06 PM IST
Share

Share Market: शेयर बाजार  में उठा-पटक का दौर जारी है. सेंसेक्स और निफ्टी हिलकोचे खा रहे हैं. वैश्विक बाजार में स्थिति ऐसी ही कि देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस और टेलीकॉम कंपनी एयरटेल के निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और भारती एयरटेल का मार्केटकैप इस हफ्ते संयुक्त रूप से 1,10,762.97 करोड़ रुपए कम हो गया है। इसकी वजह शेयर बाजार में गिरावट होना है.  

7-11 जुलाई तक के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स में 932.42 अंक या 1.11 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. शेयर मार्केट की शीर्ष 10 कंपनियों में टीसीएस के बाजार मूल्यांकन में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. कंपनी का मार्केटकैप 56,279.35 करोड़ रुपए कम होकर 11.81 लाख करोड़ रुपए हो गया है.  
टीसीएस के जून तिमाही के नतीजे निवेशकों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरने के कारण टीसीएस के शेयर में शुक्रवार को 3.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.  

वहीं, भारती एयरटेल का मार्केटकैप 54,483.62 करोड़ रुपए कम होकर 10.95 लाख करोड़ रुपए हो गया है. इसके अतिरिक्त, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, एलआईसी, एचडीएफसी बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मार्केट कैप में कमी दर्ज की गई. इस हफ्ते शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का मार्केटकैप 2.07 लाख करोड़ रुपए कम हो गया है.  

समीक्षा अवधि में केवल हिंदुस्तान यूनिलीवर और बजाज फाइनेंस के मार्केटकैप में बढ़त देखने को मिली है. हिंदुस्तान यूनिलीवर के बाजार मूल्यांकन में 42,363.13 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई.  शुक्रवार को कंपनी द्वारा प्रिया नायर को अपनी पहली महिला सीईओ और एमडी नियुक्त किए जाने के बाद शेयर की कीमत में लगभग 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई थी.  इस दौरान बजाज फाइनेंस के मूल्यांकन में भी 5,033.57 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है.  

भारतीय शेयर बाजार के लिए आने वाला कारोबारी हफ्ता काफी अहम होने वाला है. तिमाही नतीजे, खुदरा महंगाई के आंकड़े, अमेरिका-भारत ट्रेड डील को लेकर नए अपटेड और वैश्विक आर्थिक आंकड़ों से बाजार की चाल प्रभावित होगी.  14-18 जुलाई के कारोबारी सत्र में एचसीएल टेक, नेल्को, टाटा टेक, तेजस नेटवर्क, एडब्लूएल एग्री बिजनेस,एचडीएफसी लाइफ, बैंक ऑफ महाराष्ट्र,आईटीसी होटल्स,एक्सिस बैंक, एचडीएफसी एमएसी, इंडियन होटल्स, पॉलीकैब, विप्रो और जेएसडब्लू स्टील जैसी कंपनियां नतीजे जारी करेंगी. आईएएनएस

Read More
{}{}