Tata Group Stocks: 7 अप्रैल को शेयर बाजार में ऐसी सूनामी आई कि उसने महज कुछ सेंकेड के भीतर निवेशकों के 19 लाख करोड़ रुपये अपने साथ बहा लिए. ग्लोबल बाजारों से मिले भारी गिरावट के संकेत और ट्रंप के टैरिफ ऐलान का दर्द आज बाजार में दिखा और शेयर बाजार बुरी तरह से गिर गया. सबसे बुरा हाल तो टाटा के शेयरों का है. TATA के शेयर आज बुरी तरह से पिट गए. टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, TCS और Trent जैसे स्टॉक्स लगातार गिरते चले गए.
TATA के शेयरों को बुरा हाल
7 अप्रैल के सेंसेक्स 3000 अंकों से ज्यादा गिर गया. ट्रेडिंग सेशन में टाटा ग्रुप के स्टॉक्स बुरी तरह से लुढ़क गए. टाटा मोटर्स ( Tata Motors) के शेयर 10 फीसदी तक गिर गए. दोपहर 1 बजे के करीब Tata Motors के शेयर -7.73% गिरकर 566.40 रुपये पर पहुंच गया. ऐसा ही हाल टाटा स्टील, ट्रेंड, टीसीएस का भी दिखा. टाटा स्टील के शेयर (-9.43% गिरकर 127.20 रुपये पर पहुंच गए तो वहीं TCS के शेयर -3.88% लुढ़कर 3171.30 रुपये पर पहुंच गया.
क्यों गिरा टाटा मोटर्स का शेयर
अमेरिका की ओर से इंपोर्टेड कारों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाए जाने के फैसले के बाद टाटा ग्रुप की कंपनी ने अमेरिका में JLR का निर्यात को बंद करने का ऐलान किया. टाटा ने JLR, जो जगुआर, रेंज रोवर और डिफेंडर जैसी लग्जरी गाड़ियां बनाती है उसका एक्सपोर्ट रोकने का फैसला किया . कंपनी के इस फैसले का आज उसके शेयरों पर दिखने लगा है . बता दें कि ट्रंप की ओर से गाड़ियों पर लगाए गए टैरिफ से टाटा की जेएलआर को बड़ा झटका लगा है. जेएलआर को डर है कि अगर उन्होंने गाड़ियां अमेरिका भेजीं, तो उन पर बहुत ज्यादा टैक्स लगेगा. यानी गाड़ियां महंगी हो जाएगी और उसकी सेल और गिरेगी. इस डर का असर आज टाटा के शेयर पर दिखा.
ग्लोबल ट्रेड वार से निकला शेयर बाजार का दम
खराब वैश्विक संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार सोमवार को बड़ी गिरावट के साथ खुला. बाजार में चौतरफा गिरावट देखने को मिल रही है. सुबह 9:35 पर सेंसेक्स 2,381 अंक या 3.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,010 और निफ्टी 816 अंक या 3.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,088 पर था. इस गिरावट की वजह अमेरिका द्वारा लगाए गए रेसिप्रोकल टैरिफ को माना जा रहा है, जिससे पूरी दुनिया में ट्रेड वार का खतरा बढ़ गया है.
आज के टॉप लूजर्स शेयर
टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एलएंडटी, एचसीएल टेक, टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, एमएंडएम, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक और एमएंडएम टॉप लूजर्स शेयर है. भारत के साथ-साथ अधिकांश एशियाई बाजारों में बिकवाली देखी गई. टोक्यो, शंघाई, बैंकॉक, सियोल और हांगकांग में 11 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई है.
रेसिप्रोकल टैरिफ के कारण शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में भारी बिकवाली देखी गई. डाओ 5.50 प्रतिशत और टेक्नोलॉजी इंडेक्स नैस्डैक लगभग 5.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ. वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच तेल की कीमतों में तेज गिरावट आई है.