trendingNow12836112
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

इंतजार खत्म! भारत में टेस्ला की एंट्री, इस शहर में खुलेगा पहला शोरूम; जानें कौन-सी 'सुपरकार' होगी लॉन्च?

टेस्ला कार लवर्स के लिए एक बड़ी और गुड न्यूज है. एलन मस्क की दुनिया भर में मशहूर इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) अब आखिरकार भारत में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने जा रही है. 

इंतजार खत्म! भारत में टेस्ला की एंट्री, इस शहर में खुलेगा पहला शोरूम; जानें कौन-सी 'सुपरकार' होगी लॉन्च?
Shivendra Singh|Updated: Jul 11, 2025, 07:39 PM IST
Share

टेस्ला कार लवर्स के लिए एक बड़ी और गुड न्यूज है. एलन मस्क की दुनिया भर में मशहूर इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) अब आखिरकार भारत में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने जा रही है. लंबे समय से चले आ रहे कयासों और चर्चाओं के बाद अब यह साफ हो गया है कि 15 जुलाई 2025 को मुंबई में टेस्ला का पहला शोरूम खोला जाएगा. यह टेस्ला का पहला एक्सपीरियंस सेंटर होगा, जहां ग्राहक टेस्ला की लग्जरी और हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक कारों का एक्सपीरिएंस ले सकेंगे.

सूत्रों के मुताबिक, टेस्ला का यह शोरूम मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) के पास स्थित 4000 स्क्वेयर फीट के रिटेल स्पेस में खुल रहा है. यह स्थान एप्पल के फ्लैगशिप स्टोर के काफी करीब है, जिससे यह इलाका भारत में प्रीमियम टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल ब्रांड्स का नया हॉटस्पॉट बनता जा रहा है.

सर्विस सेंटर भी तैयार
केवल शोरूम ही नहीं, टेस्ला ने मुंबई के कुर्ला वेस्ट इलाके में 24,500 स्क्वेयर फीट में फैले स्पेस को लीज पर लिया है, जो एक व्हीकल सर्विस सेंटर के रूप में काम करेगा. कंपनी ने इस स्पेस को 5 साल के लिए किराए पर लिया है, जिसमें हर महीने करीब ₹37.5 लाख का किराया और कुल मिलाकर ₹25 करोड़ से ज्यादा का खर्च शामिल है.

चार जगहों पर हो चुकी है टेस्ला की मौजूदगी
भारत में अभी तक टेस्ला की चार प्रमुख लोकेशन्स की पहचान हो चुकी है:
* इंजीनियरिंग हब- पुणे
रजिस्टर्ड ऑफिस- बेंगलुरु
अस्थायी ऑफिस- BKC, मुंबई
नया शोरूम और सर्विस सेंटर- मुंबई

कौन-सी टेस्ला कार होगी लॉन्च?
हालांकि कंपनी ने आधिकारिक रूप से लॉन्च मॉडल की पुष्टि नहीं की है, लेकिन इंडस्ट्री विशेषज्ञों का मानना है कि टेस्ला मॉडल-3 और मॉडल-वाई भारत में सबसे पहले लॉन्च की जा सकती हैं. मॉडल-3 टेस्ला की सबसे सस्ती और पॉपुलर सेडान है, जो दुनियाभर में ईवी सेगमेंट में बेस्टसेलर रही है. वहीं मॉडल-वाई एक प्रीमियम एसयूवी है, जो भारतीय सड़कों के लिहाज से बेस्ट मानी जा रही है.

मैन्युफैक्चरिंग की कोई प्लानिंग नहीं
भारत में फिलहाल टेस्ला सिर्फ अपनी गाड़ियां आयात कर बेचने की योजना पर काम कर रही है. केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने साफ किया है कि टेस्ला अभी भारत में मैन्युफैक्चरिंग नहीं करना चाहती, सिर्फ बिक्री और सर्विस नेटवर्क स्थापित कर रही है.

सरकार की नई ईवी पॉलिसी से उम्मीदें
हाल ही में केंद्र सरकार ने नई ईवी नीति का ऐलान किया है, जिसका मकसद ग्लोबल ईवी कंपनियों को भारत में निवेश के लिए आकर्षित करना है. इस नीति से उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में टेस्ला जैसे ब्रांड भारत में न केवल बिक्री, बल्कि मैन्युफैक्चरिंग की प्लानिंग भी बनाएंगे.

Read More
{}{}