trendingNow12868671
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

5 करोड़ क‍िराया, 33000 फीट का स्‍पेस... गुरुग्राम में कहां पर खुल रहा Tesla का शोरूम

Tesla Electric Vehicle: मुंबई और द‍िल्‍ली के बाद गुरुग्राम में कंपनी तीसरा सेंटर बनाने का प्‍लान कर रही है. यहां इलेक्‍ट्र‍िक कारों के आर्डर ड‍िलीवर क‍िये जाएंगे. इसी महीने की 11 तारीख को टेस्‍ला की तरफ से द‍िल्‍ली के एयरोस‍िटी में शोरूम का उद्घाटन क‍िया जाएगा.

5 करोड़ क‍िराया, 33000 फीट का स्‍पेस... गुरुग्राम में कहां पर खुल रहा Tesla का शोरूम
Kriyanshu Saraswat|Updated: Aug 05, 2025, 08:22 PM IST
Share

Tesla Showroom in Gurugram: दुन‍ियाभर में मशहूर इलेक्ट्रिक व्‍हीकल कंपनी टेस्ला (Tesla) ने मुंबई और द‍िल्‍ली के बाद गुरुग्राम में अपने शोरूम के ल‍िए लीज पर स्‍पेस ल‍िया है. गुरुग्राम के सोहना रोड पर ऑर्चिड बिजनेस पार्क (Orchid Business Park) में 33,000 वर्ग फीट से ज्‍यादा जगह किराये पर ली है. इस जगह का सालाना कि‍राया करीब 4.82 करोड़ रुपये है. इस ह‍िसाब से कंपनी को हर महीने इसके ल‍िए करीब 40 लाख रुपये देने होंगे. इससे जुड़ी जानकारी रियल एस्टेट एनाल‍िस‍िस फर्म सीआरई मैट्रिक्स के डॉक्‍यूमेंट से मिली है.

देशभर में होगा टेस्‍ला का तीसरा शोरूम

टेस्ला (Tesla) की तरफ से इस स्‍पेस को अपने इलेक्ट्रिक व्‍हीकल के ल‍िए सर्व‍िस सेंटर, रिटेल स्टोर और डिलीवरी सेंटर के रूप में यूज करने का फैसला क‍िया गया है. मुंबई और द‍िल्‍ली के बाद गुरुग्राम में कंपनी की तरफ से तीसरा सेंटर बनाया जा रहा है, जि‍स पर इलेक्‍ट्र‍िक कारों के आर्डर को ड‍िलीवर क‍िया जाएगा. किराये का एग्रीमेंट 28 जुलाई को टेस्ला इंडिया मोटर्स एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर हुआ. यह एग्रीमेंट नौ साल के ल‍िए है. कंपनी की तरफ से इसके लिए 20.69 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी दी गई है.

ये भी पढ़ें: आखिर क्यों भारत में दोगुनी कीमत पर बेची जा रही Tesla Model Y , जानकर होश ना उड़ जाए तो कहना

प्रत‍ि स्‍कवायर फीट क‍ितना होगा क‍िराया?
टेस्ला की तरफ से ने ऑर्चिड बिजनेस पार्क के पूरे ग्राउंड फ्लोर को क‍िराये पर ल‍िया गया है. इस जगह का कुल एर‍िया 33,475 वर्ग फीट है. हर महीने के ह‍िसाब से बात करें तो इसका किराया 120 रुपये प्रति वर्ग फीट होता है और हर महीने का इसका किराया 40.17 लाख रुपये है. एग्रीमेंट के अनुसार यह क‍िराया हर साल 4.75% की दर से बढ़ेगा. एग्रीमेंट के तहत तीन साल का लॉक-इन पीरियड भी शामिल है.

2.41 करोड़ रुपये की स‍िक्‍योर‍िटी मनी जमा की
कंपनी की तरफ से इस डील के ल‍िए 2.41 करोड़ रुपये की स‍िक्‍योर‍िटी मनी जमा की गई है. इसके अलावा टेस्ला को 51 कार पार्किंग स्लॉट भी मिले हैं. अभी इसको लेकर टेस्ला इंडिया की तरफ से क‍िसी तरह की जानकारी मीड‍िया में शेयर नहीं की गई है. टेस्ला की तरफ से देश में दूसरा शोरूम दिल्ली एयरोसिटी में वर्ल्‍डमार्क 3 बिल्डिंग (Worldmark 3 Building) में 11 अगस्त को खोले जाने का प्‍लान है.

ये भी पढ़ें: मुंबई के बाद अब इस शहर में मचेगा Tesla का धमाल! जानिए कब और कहां खुलेगा दूसरा शोरूम

इससे पहले कंपनी की तरफ से मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में मेकर मैक्सिटी मॉल (Maker Maxity Mall) में 4,000 वर्ग फीट का पहला शोरूम खोला गया था. इसी तरह मई के महीने में टेस्ला ने मुंबई के कुर्ला वेस्ट में लोढ़ा लॉजिस्टिक्स पार्क से 24,000 वर्ग फीट का वेयरहाउस 37.5 लाख रुपये मंथली रेंट पर ल‍िया था.

Read More
{}{}