भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल क्रांति तेजी से पंख फैला रही है और इस उड़ान में अब टेस्ला (Tesla) भी पूरी रफ्तार पकड़ चुकी है. जुलाई में मुंबई के हाई-प्रोफाइल लोकेशन पर पहला शोरूम खोलने के बाद अब टेस्ला दिल्ली में भी दस्तक देने जा रही है. एलन मस्क की कंपनी टेस्ला भारत में तेजी से अपने पैर पसार रही है और दूसरा शोरूम जल्द ही राजधानी के सबसे प्रीमियम लोकेशन पर खुलने जा रहा है.
आपको बता दें कि 11 अगस्त को टेस्ला अपना दूसरा रिटेल आउटलेट दिल्ली के एरोसिटी स्थित वर्ल्डमार्क 3 कॉम्प्लेक्स में लॉन्च करने जा रही है. यह इलाका दिल्ली-एनसीआर का प्रमुख बिजनेस हब माना जाता है और यहां टेस्ला का ‘एक्सपीरिएंस सेंटर’ एक बड़े वर्ग को अपनी ओर अट्रैक्ट करेगा. यह लोकेशन उन ग्राहकों को टारगेट करती है, जो लग्जरी और टिकाऊ तकनीक को एक साथ पाना चाहते हैं.
मुंबई लॉन्च से मिली शानदार शुरुआत
15 जुलाई को मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित मेकर मैक्सिटी मॉल में टेस्ला ने अपना पहला शोरूम खोला था. इस भव्य उद्घाटन समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी शामिल हुए थे. उन्होंने टेस्ला को राज्य में R&D और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने का आमंत्रण भी दिया था.
क्या है खास टेस्ला के भारत प्लान में?
फिलहाल भारत में टेस्ला की मॉडल वाय कार उपलब्ध है, जिसकी कीमत 59.89 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. यह दो वेरिएंट्स में आती है- 500 किमी और 622 किमी की WLTP सर्टिफाइड रेंज के साथ. टेस्ला ग्राहकों को डिलीवरी सीधे फ्लैट-बेड ट्रक से उनके घर तक दे रही है, खासतौर पर मुंबई, पुणे, दिल्ली और गुरुग्राम में. टेस्ला ने अपनी वेबसाइट को भी अपडेट किया है, जिससे अब देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कार रजिस्ट्रेशन संभव हो गया है. हालांकि, कंपनी का ‘फुल सेल्फ ड्राइविंग’ (FSD) फीचर भारत में बाद में लॉन्च होगा.