trendingNow12742079
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

मल्टीबैगर डिफेंस स्टॉक के हाथ लगी बड़ी डील, 5 साल में दिया 1500% से ज्यादा रिटर्न, शेयर पर होगी नजर

Multibagger Stocks: स्मॉलकैप कंपनी Apollo Micro Systems मुख्य रूप से एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर में काम करती है. पिछले तीन साल में कंपनी ने 785% और 5 साल में 1541% का जबरदस्त मुनाफा रिटर्न दिया है.

मल्टीबैगर डिफेंस स्टॉक के हाथ लगी बड़ी डील, 5 साल में दिया 1500% से ज्यादा रिटर्न, शेयर पर होगी नजर
Sudeep Kumar|Updated: May 04, 2025, 01:43 PM IST
Share

Apollo Micro Systems​ Share Price: मल्टीबैगर स्मॉल कैप डिफेंस स्टॉक Apollo Micro Systems एक बार फिर चर्चा में है. हैदराबाद बेस्ड कंपनी ने कहा है कि उसकी सब्सिडियरी Apollo Defence Industries ने एक विस्फोटक बनाने वाली कंपनी को खरीदने को लेकर डील की है. कंपनी के एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, Apollo Defence Industries ने IDL Explosives Limited की 100% हिस्सेदारी खरीदने के लिए शेयर पर्चेज एग्रीमेंट पर साइन किया है.

कंपनी ने आगे कहा है कि इस डील का मकसद कंपनी की डिफेंस एक्सप्लोसिव्स बनाने की क्षमता को बढ़ाना है. इससे तोपखाना (आर्टिलरी), मिसाइल और अन्य हाई-इम्पैक्ट डिफेंस सेक्टर में देश के अंदर बढ़ती डिमांड को पूरा करने में मदद मिलेगी. IDL Explosives Limited की स्थापना साल 2010 में हुई थी. यह कंपनी माइनिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में इस्तेमाल के लिए बल्क विस्फोटकों की मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई करती है. 

107 करोड़ रुपये पर हुई डील

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबकि, Apollo Defence Industries ने 107 करोड़ रुपये में IDL Explosives Limited की पूरी हिस्सेदारी खरीदी है. हालांकि, अंतिम समझौते की शर्तों के अनुसार यह राशि थोड़ा ऊपर-नीचे हो सकती है. यह डील सभी जरूरी नियामकीय और कॉरपोरेट मंजूरियों के मिलने के बाद पूरी हो जाएगी.

DRDO से मिला करोड़ों का ऑर्डर

स्मॉलकैप कंपनी Apollo Micro Systems मुख्य रूप से एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर में काम करती है. इसके अलावा यह कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर, ट्रांसपोर्टेशन और रेलवे जैसे सेक्टर्स में भी काम करती है. हाल ही में कंपनी को DRDO और एक प्राइवेट कंपनी से 7.52 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.

5 साल में 1500% से ज्यादा रिटर्न

कंपनी के शेयर परफोर्मेंस की बात करें तो शुक्रवार को Apollo Micro Systems का शेयर 1.17% गिरावट के साथ 116.39 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी ने 8% का रिटर्न दिया है. हालांकि, पिछले दो साल में इसने 254% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. वहीं, तीन साल में 785% और पांच साल में 1541% का जबरदस्त मुनाफा रिटर्न दिया है.

डिस्क्लेमरः (ज़ी न्यूज किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से जरूर सलाह लें.)

Read More
{}{}