Sudarshan Pharma Industries Limited Share Price: स्मॉलकैप इंडियन फार्मा कंपनी सुदर्शन फार्मा इंडस्ट्रीज लिमिटेड (SPIL) एक बार फिर चर्चा में है. बुधवार को कंपनी को वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) से 'वन स्टार एक्सपोर्ट हाउस' का दर्जा मिला है . यह मान्यता 5 साल तक वैध रहेगी. सरकार से यह सर्टिफिकेट मिलने के बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी के शेयर एक बार फिर फोकस में रहेंगे.
केमिकल्स और दवाओं के निर्माण, सोर्सिंग और डिस्ट्रीब्यूशन का काम करने वाली कंपनी सुदर्शन फार्मा इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शेयर गुरुवार को 1.61% की तेजी के साथ 31.50 रुपये पर बंद हुआ. वहीं, पिछले एक महीने में कंपनी ने लगभग 13% जबकि पिछले एक साल में कंपनी ने 350% से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
12 जून को कंपनी की मीटिंग
इसके अलावा कंपनी ने जानकारी दी है कि 12 जून 2025 को उसकी एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी जनरल मीटिंग होगी. इस मीटिंग के लिए रिमोट ई-वोटिंग की सुविधा भी दी गई है, जो सोमवार, 9 जून 2025 सुबह 9 बजे शुरू होकर बुधवार, 11 जून 2025 शाम 5 बजे तक जारी रहेगी. इसके बाद NSDL ई-वोटिंग पोर्टल को बंद कर देगा. कंपनी के अनुसार, कट-ऑफ डेट यानी 5 जून 2025 को जिन शेयरधारकों के नाम रजिस्टर ऑफ मेंबर्स या बेनिफिशियल ओनर्स में दर्ज हैं, वे ई-वोटिंग के ज़रिए अपना वोट डाल सकेंगे.
गुरुवार को बाजार में चौतरफा खरीदारी
भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को चौतरफा तेजी देखने को मिली. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 443.79 अंक या 0.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,442.04 और निफ्टी 130.70 अंक या 0.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,750.90 पर था. बाजार में यह तेजी RBI MPC के फैसले से पहले आई है. आरबीआई एमपीसी के फैसलों का ऐलान शुक्रवार को आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा की ओर से किया जाएगा. जानकारों का कहना है कि इस बार केंद्रीय बैंक रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर सकता है.
डिस्क्लेमरः (ज़ी न्यूज किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से जरूर सलाह लें.)