Tiger Logistics Q4 Results: लॉजिस्टिक्स सेक्टर की लीडिंग एंड-टू-एंड सर्विस प्रोवाइडर टाइगर लॉजिस्टिक्स (Tiger Logistics) ने वित्तीय वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस दौरान कंपनी के शुद्ध मुनाफे में 60% की बढ़ोतरी हुई है. कंपनी में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की हिस्सेदारी 9% से ज्यादा है.
स्मॉलकैप कंपनी टाइगर लॉजिस्टिक्स थर्ड पार्टी लॉजिस्टिक्स सर्विस प्रोवाइड करती है. लॉन्ग टर्म में यह स्टॉक निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. पिछले पांच साल में कंपनी ने 1408% का बंपर रिटर्न दिया है. कंपनी के इस जबरदस्त वित्तीय प्रदर्शन के बाद एक बार फिर शेयर फोकस में रहेगा.
कंपनी के नेट प्रॉफिट में 60% की उछाल
करीब ₹600 करोड़ मार्केट कैप वाली इस स्मॉलकैप कंपनी ने जनवरी-मार्च तिमाही में ₹6.44 करोड़ का नेट प्रॉफिट कमाया है. पिछले साल की समान तिमाही के ₹4.02 करोड़ से यह 60% ज्यादा है. कंपनी की कमाई में यह बढ़त मुख्य रूप से रेवेन्यू में हुई तेजी की वजह से आई है. कंपनी ने बताया है कि FY25 की चौथी तिमाही में उसकी कुल आय 23.5% बढ़कर ₹114.50 करोड़ हो गई, जो FY24 की चौथी तिमाही में ₹92.71 करोड़ थी.
टाइगर लॉजिस्टिक्स ने इस तिमाही में कुल 18,180 टीईयू कार्गो हैंडल किए, जो साल-दर-साल आधार पर 39% की बढ़त है. कंपनी का कहना है कि यह उछाल क्लाइंट्स की बंपर डिमांड, बेहतर सर्विस और रूट्स में हुए सुधार की वजह से आया है. इसके अलावा एयर कार्गो वॉल्यूम 61% बढ़कर 1,14,248 किलोग्राम हो गया.
क्या करती है कंपनी?
BSE में लिस्टेड टाइगर लॉजिस्टिक्स एक थर्ड-पार्टी लॉजिस्टिक्स सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है. कंपनी का कारोबार अंतरराष्ट्रीय माल ढुलाई (फ्रेट फॉरवर्डिंग), सप्लाई चेन मैनेजमेंट, प्रोजेक्ट लॉजिस्टिक्स, डिफेंस लॉजिस्टिक्स और कोल्ड चेन लॉजिस्टिक्स तक फैला हुआ है.
कंपनी के शेयर परफोर्मेंस की बात करें तो गुरुवार को Tiger Logistics का शेयर 2.34% की गिरावट के साथ 55.95 रुपये पर बंद हुआ. हालांकि, पिछले तीन महीने में कंपनी ने 25% रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले दो साल में 52% और पांच साल में 1408% रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमरः (ज़ी न्यूज किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से जरूर सलाह लें.)