trendingNow12376312
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

शेयर बाजार में तेजी से निवेशकों की बल्ले-बल्ले, एक दिन में कमाए 4.42 लाख करोड़, ये रहे टॉप गेनर्स

Stock market update: शेयर मार्केट में आज महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, भारतीय स्टेट बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस सबसे ज्यादा लाभ में रहीं. 

शेयर बाजार में तेजी से निवेशकों की बल्ले-बल्ले, एक दिन में कमाए 4.42 लाख करोड़, ये रहे टॉप गेनर्स
Sudeep Kumar|Updated: Aug 09, 2024, 05:04 PM IST
Share

Share Market: शुक्रवार को सेंसेक्स 819.69 अंक की छलांग के साथ 79,705.91 अंक पर और निफ्टी 250.50 अंक चढ़कर 24,367.50 अंक पर बंद हुआ है. वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार बढ़त में रहा. सेंसेक्स 1.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79,705.91 अंक पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी 250.50 अंक यानी 1.04 प्रतिशत उछलकर 24,367.50 अंक पर बंद हुआ.

शेयर बाजार में जोरदार तेजी की वजह से बाजार बंद होने के बाद सेंसेक्स में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़कर 450.17 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. जबकि गुरुवार को मार्केट कैपिटलाइजेशन 445.75 लाख करोड़ रुपये था. यानी कंपनियों के मार्केट कैप में करीब 4.42 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है. यानी  शेयर बाजार में इस जोरदार तेजी से निवेशकों ने शुक्रवार को लगभग 4.42 लाख रुपये की कमाई की.

ये हैं टॉप गेनर्स

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, भारतीय स्टेट बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस सबसे ज्यादा लाभ में रहीं. वहीं कोटक महिंद्रा बैंक और मारुति के शेयर नुकसान में रहे. 

अन्य वैश्विक बाजारों की स्थिति

एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा. यूरोप के प्रमुख बाजारों में सकारात्मक रुख रहा. अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को लाभ में रहे थे. 

Read More
{}{}