trendingNow12522943
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

न अमेरिका, न ब्रिटेन, महंगे पासपोर्ट में सबसे अव्वल है यह देश...जानिए सबसे सस्ता कौन, किस नंबर पर है अपना देश

पासपोर्ट अहम दस्तावेजों में से एक है. अगर आपको विदेश घूमने जाना है तो पासपोर्ट होना जरूरी है. पासपोर्ट के जरिए आपकी राष्ट्रीयता, आपकी निजी पहचान, आपके जन्म से लेकर आपके घर का पता...सब कुछ पता चल जाता है. दूसरे पहचान पत्रों के मुकाबले पासपोर्ट बनवाना थोड़ा महंगा होता है.

न अमेरिका, न ब्रिटेन, महंगे पासपोर्ट में सबसे अव्वल है यह देश...जानिए सबसे सस्ता कौन, किस नंबर पर है अपना देश
Bavita Jha |Updated: Nov 20, 2024, 06:22 PM IST
Share

Passport Ranking : पासपोर्ट अहम दस्तावेजों में से एक है. अगर आपको विदेश घूमने जाना है तो पासपोर्ट होना जरूरी है. पासपोर्ट के जरिए आपकी राष्ट्रीयता, आपकी निजी पहचान, आपके जन्म से लेकर आपके घर का पता...सब कुछ पता चल जाता है. दूसरे पहचान पत्रों के मुकाबले पासपोर्ट बनवाना थोड़ा महंगा होता है. पोसपोर्ट बनवाने के लिए निश्चित फीस ली जाती है. अगर बात सबसे महंगे और सबसे सस्ते पासपोर्ट की करें तो इसकी पूरी एक लिस्ट हैं. ऑस्ट्रेलियाई फर्म कंपेयर द मार्केट एयू से पासपोर्ट बनवाने के खर्च के आधार पर पासपोर्ट की रैंकिंग निकाली है. 

सबसे महंगा पासपोर्ट  
 
अगर सबसे महंगे पासपोर्ट की बात करें तो मैक्सिको का पासपोर्ट सबसे महंगा है. मैक्सिको में पासपोर्ट बनवाने के लिए  231.05 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 19481 रुपये का खर्च आएगा. अगर आप 10 साल के लिए पासपोर्ट बनवाते हैं तो ये खर्च आएगा. अगर सबसे सस्ते पासपोर्ट की बात करें तो साउथ अफ्रीका, केन्या जैसे देशों का पासपोर्ट सबसे सस्ता है.  

टॉप 10 सबसे महंगे पासपोर्ट  

  • मैक्सिको ( 10 साल का पासपोर्ट) 
  • ऑस्ट्रेलिया 
  • अमेरिका 
  • मैक्सिको ( 6 साल का पासपोर्ट) 
  • न्यूजीलैंड 
  • इटली
  • कनाडा
  • ब्रिटेन
  • मैक्सिको ( 3 साल)  
  • फिजी 

भारतीय पासपोर्ट की क्या है रैंकिंग  

अगर बात अपने भारतीय पासपोर्ट की करें तो यह दूसरा सबसे सस्ता और वार्षिक खर्च के मामले में सबसे ज्यादा किफायती पासपोर्ट है.  वैलिडिटी की हर साल लगने वाली लागत के मामले में भारत का पासपोर्ट सबसे अधिक सस्ता है. इस रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक भारत का पासपोर्ट लिस्ट में दूसरा सबसे सस्ता पासपोर्ट है, जहां 10 साल की वैधता के साथ भारत में पासपोर्ट बनाने का खर्च 18.07 अमेरिकी डॉलर यानी करीब ₹1524.95 है. वहीं 

सबसे सस्ता पासपोर्ट 

सबसे सस्ता पासपोर्ट यूएई का है जहां 5 साल की वैधता के लिए पासपोर्ट बनाने का खर्च 17.70 अमेरिकी डॉलर यानी करीब ₹1493.73 है. इसके अलावा सस्ता पासपोर्ट की लिस्ट में हंगरी तीसरी नंबर पर, साउथ अफ्रीका चौथे नंबर पर, केन्या पांचवें नंबर पर, स्पेन का पासपोर्ट छठे नंबर पर,  पोलैंड आठवें नंबर पर, ब्राजील 9वें औरप स्वीडन 10वें नंबर पर है.  
 

Read More
{}{}