trendingNow12668739
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

ट्रेड वॉर शुरू, ट्रंप के टैरिफ के जवाब में जिनपिंग ने तेज किए अपने हथियार, अब चीन ने अमेरिका पर बढ़ाया TAX, 25 कंपनियों पर भी बैन!

अमेरिका और चीन के बीच वर्चस्व की लड़ाई नहीं है. दोनों खुद को दुनिया का बॉस बताने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहता है. दुनिया को धौंस दिखाकर अपने ताकत की नुमाइश करने वाला अमेरिका और चीन अब खुद लड़ रहे हैं.

ट्रेड वॉर शुरू, ट्रंप के टैरिफ के जवाब में जिनपिंग ने तेज किए अपने हथियार, अब चीन ने अमेरिका पर बढ़ाया TAX, 25 कंपनियों पर भी बैन!
Bavita Jha |Updated: Mar 04, 2025, 01:37 PM IST
Share

US China Trade War: अमेरिका और चीन के बीच वर्चस्व की लड़ाई नहीं है. दोनों खुद को दुनिया का बॉस बताने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहता है. दुनिया को धौंस दिखाकर अपने ताकत की नुमाइश करने वाला अमेरिका और चीन अब खुद लड़ रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका की गद्दी पर बैठने के बाद टैरिफ का जो हंटर चलाया है अब उसका जवाब मिलने लगा है.  अमेरिका ने टैरिफ के जवाब में चीन ने भी अपने हथियार तेज कर दिए हैं.  

अमेरिका की टैरिफ का जवाब  

अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोमवार देर रात कनाडा और मैक्सिको पर 25 फीसदी टैरिफ और चीन पर 10 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने की फाइल साइन कर दी. ट्रंप के इस आदेश के साथ ही अमेरिका ने सभी चीनी इंपोर्ट पर टैरिफ को 10 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी कर दिया. अमेरिका के इस एक्शन पर चीन का रिएक्शन भी फटाफट आ गया.  चीन ने जवाबी कार्रवाई करते हुए कई अमेरिकी कृषि उत्पादों के आयात पर 10 से 15 प्रतिशत का अतिरिक्त टैक्स लगाने का फरमान जारी कर दिया. अमेरिका से आने वाले सोयाबीन, पोर्क और अन्य वस्तुओं के आयात पर 10 प्रतिशत शुल्क लगाएगा.  

अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वॉर  
 
डोनाल्ड ट्रंप के फैसले के बाद अमेरिकता और चीन के बीच टैरिफ वॉर की शुरुआत हो गई. व्हाइट हाउस से आदेश जारी होने के चंद घंटों बाद  तिलमिलाए चीन ने  अमेरिका से इंपोर्ट होकर आने वाले सामानों पर टैरिफ लगाना शुरू कर दिया. चीन ने अमेरिका के कोयला और क्रूड ऑयल समेत कई उत्पादों पर 15 पर्सेंट तक टैरिफ थोप दिया है. चीन ने साफ कहा है कि 10 मार्च से अमेरिका से आने वाले सामानों पर अधिक टैक्स लगेगा.   

चीन ने लगाया 15 फीसदी टैक्स 

चीन ने प्रमुख अमेरिकी कृषि उत्पादों के आयात पर 15 प्रतिशत तक का अतिरिक्त शुल्क लगाया है. चीन ने मंगलवार को चिकन, पोर्क (सुअर का मांस), सोया और बीफ (गोमांस) सहित प्रमुख अमेरिकी कृषि उत्पादों के आयात पर 15 प्रतिशत तक का अतिरिक्त शुल्क लगाने की घोषणा की.  वाणिज्य मंत्रालय द्वारा घोषित शुल्क 10 मार्च से प्रभावी होंगे. चीन के फैसले के बाद अमेरिका से आने वाले चिकन, गेहूं, मक्का और कपास के आयात पर 15 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगेगा. ज्वार, सोयाबीन, सूअर का मांस, बीफ, समुद्री भोजन, फल, सब्जियां और डेयरी उत्पादों पर शुल्क 10 प्रतिशत बढ़ाया जाएगा.  

25 अमेरिकी कंपनियों पर भी बैन 

चीनी वित्त मंत्रालय ने 25 अमेरिकी कंपनियों पर भी प्रतिबंध लगाया है. इन अमेरिकी कंपनियों पर निर्यात और निवेश पर प्रतिबंध लगाए गए हैं. चीन ने अमेरिका के टैरिफ हंटर के जवाब में अपने हथियार तेज कर लिए हैं.  

Read More
{}{}