Indian Railways Fare Hike: रेलवे कई सालों के बाद ट्रेन किराए में बढ़ोतरी की तैयारी कर रहा है. रेलवे बोर्ड की ओर से प्रस्ताव रेल मंत्रालय को भेजा गया है. इस प्रस्ताव के मुताबिक 1 जुलाई से ट्रेन किराए में बढोतरी की सिफारिश की गई है. अगर प्रस्वाव को रेल मंत्रालय की मंजूरी मिलती है तो 1 जुलाई से आपका रेल सफर महंगा हो जाएगा. हालांकि किराए में मामूली बढ़ोतरी किया जा रहा है. पढ़ें-रेलवे ने बढ़ाए टिकटों के दाम, 1 जुलाई से महंगा होगा रेल सफर, जानिए कितना बढ़ा किराया ?
1 जुलाई से बढ़ सकता है रेल किराया
रेलवे बोर्ड ने सभी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है. रेलवे ने सभी नॉन एसी ट्रेनों क किराया 1 पैसा प्रति किलोमीटर और एसी कोच का किराया 2 पैसा प्रति किलोमीटर बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है. वहीं रोजाना सफर करने वाले लोगों को राहत दी गई है. 500 KM तक के सफर के किराया नहीं बढ़ाया जाएगा. वहीं सब अर्बन और मंथली टिकट पास का भी किराया नहीं बढ़ेगा.
नई दिल्ली से पटना जाने के लिए कितना बढ़ेगा रेल किराया
अगर रेलवे बोर्ड के प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो 1 जुलाई से दिल्ली से पटना जाने वाले के लिए एसी क्लास का किराया करीब 20 रुपये तक बढ़ेगा. वहीं नॉन एसी कोच का किराया करीब 10 रुपये बढ़ेगा। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से पटना जंक्शन की दूरी 1,041.9 किलोमीटर है. अगर आप नॉन एसी कोच में टिकट बुक करते हैं तो 1,041.9 *1 पैसा यानी करीब 10 रुपये 41 पैसा किराया बढ़ेगा और अगर एसी कोच में बुक करते हैं तो 20 रुपया 85 पैसा के करीब बढ़ेगा. इसी तरह से अगर आप दिल्ली से मुंबई जाते हैं तो एसी क्लास का किराया 28 रुपये और नॉन एसी कलास का किराया करीब 14 रुपये बढ़ेगा. हालांकि अभी रेलवे की ओर से इस पर विस्तृत जानकारी नहीं आई है. रेलवे की ओर से नोटिफिकेशन का इंतजार है.