trendingNow12640720
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

ट्रंप के टैरिफ हंटर से भारतीय शेयर बाजार में हाहाकार! 4 दिन में इन्वेस्टर्स को 7 लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान

Donald Trump Tariffs: बाजार के गिरने की वजह खराब ग्लोबल संकेतों को माना जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 25 प्रतिशत टैरिफ आयातित स्टील और एल्यूमीनियम उत्पादों पर लगाने का ऐलान किया गया है.

ट्रंप के टैरिफ हंटर से भारतीय शेयर बाजार में हाहाकार! 4 दिन में इन्वेस्टर्स को 7 लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान
Sudeep Kumar|Updated: Feb 10, 2025, 06:43 PM IST
Share

Share Market: शेयर बाजार में चार दिन से जारी गिरावट से निवेशकों को 7.68 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी है. विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी और शुल्क को लेकर चिंता से बाजार धारणा प्रभावित हुई. पिछले चार कारोबारी सत्रों में बीएसई सेंसेक्स 1,272.01 अंक यानी 1.61 प्रतिशत के नुकसान में रहा. 

सोमवार के कारोबारी सत्र में बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली. सेंसेक्स 548.39 अंक या 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77,311.80 और निफ्टी 178.35 अंक या 0.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,381 पर बंद हुआ.

सोमवार को बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 548.39 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ एक सप्ताह के निचले स्तर 77,311.80 अंक पर बंद हुआ. बीएसई में सूचीबद्ध कंपिनयों का बाजार पूंजीकरण 7,68,252.32 करोड़ रुपये घटकर 4,17,82,573.79 करोड़ रुपये पर आ गया. 

ट्रंप के टैरिफ हंटर से मार्केट धड़ाम

बाजार के गिरने की वजह खराब ग्लोबल संकेतों को माना जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 25 प्रतिशत टैरिफ आयातित स्टील और एल्यूमीनियम उत्पादों पर लगाने का ऐलान किया गया है.

स्टॉक्स बॉक्स में वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक अमेया रणदिवे ने कहा, ‘‘अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद घरेलू शेयर बाजार में तेज गिरावट आई. ट्रंप ने विभिन्न देशों से सभी इस्पात और एल्युमीनियम आयात पर अतिरिक्त शुल्क लगाने की योजना की घोषणा की है.

सोना 85 हजार के पार

वैश्विक अस्थिरता के चलते गोल्ड की कीमत सोमवार को 85,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार निकल गई है. इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 671 रुपये बढ़कर 85,371 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है, जो कि शुक्रवार को 84,699 रुपये प्रति 10 ग्राम थी.

गिरावट का सबसे अधिक असर मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों पर देखा गया. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1,138 अंक या 2.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,471.05 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 358.15 अंक या 2.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,648.70 पर था.

(इनपुट- एजेंसी)

Read More
{}{}