trendingNow12705523
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

ट्रंप भी गजब हैं! उस आईलैंड पर जड़ दिया टैरिफ जहां सिर्फ पेंग्विन रहती हैं?

Heard and McDonald Island: जानकारों की तरफ से टैर‍िफ पॉल‍िसी लागू होने पर ग्‍लोबल मंदी का खतरा जताया जा रहा है. ट्रंप की तरफ से टैर‍िफ का ऐलान क‍िये जाने के बीच हद तो तब हो गई जब अमेर‍िकी प्रशासन ने पेंग्विन के रहने वाले आईलैंड पर ही टैर‍िफ जड़ द‍िया. 

ट्रंप भी गजब हैं! उस आईलैंड पर जड़ दिया टैरिफ जहां सिर्फ पेंग्विन रहती हैं?
Kriyanshu Saraswat|Updated: Apr 04, 2025, 02:04 PM IST
Share

Trump Tariffs War: अमेर‍िकी राष्‍ट्रपत‍ि डोनाल्‍ड ट्रंप की तरफ से लगाए गए जवाबी टैर‍िफ की चर्चा हर तरफ है. उनकी तरफ से टैर‍िफ लगाने की घोषणा का असर यह हो रहा है क‍ि ग्‍लोबल मार्केट में ग‍िरावट के बाद आज भारतीय शेयर बाजार भी ढह गया. ट्रंप की तरफ से 60 देशों पर जवाबी टैर‍िफ लगाने की बात कही गई है. जानकार टैर‍िफ पॉल‍िसी के लागू होने पर ग्‍लोबल मंदी का खतरा बता रहे हैं. ट्रंप की तरफ से टैर‍िफ का ऐलान क‍िये जाने के बीच हद तो तब हो गई जब अमेर‍िकी प्रशासन ने उस आईलैंड पर ही टैर‍िफ जड़ द‍िया, जहां सिर्फ पेंग्विन ही रहती हैं.

मैकडॉनल्ड आईलैंड से आयात पर 10 प्रत‍िशत टैर‍िफ

जी हां, प‍िछले करीब 10 साल से यही माना जाता है कि किसी भी इंसान ने हर्ड और मैकडॉनल्ड आईलैंड (Heard and McDonald Island) पर कदम नहीं रखा है. यह ज्वालामुखी आईलैंड ऑस्ट्रेलिया के सात बाहरी क्षेत्रों में से एक हैं. यह पर्थ के साउथ-वेस्‍ट में करीब 4100 किमी और अंटार्कटिक तट के उत्तर में 1600 किमी दूरी पर स्थित है. बंजर और ग्लेशियरों से ढके ये आईलैंड ग्रुप पृथ्वी पर सबसे दूर की जगह में से एक है. यहां केवल पेंगुइन, सील और समुद्री पक्षी रहते हैं. ट्रंप की तरफ से हर्ड और मैकडॉनल्ड द्वीप समूह से आने वाले आयात पर 10% शुल्क लगाया है. हालांक‍ि कोई भी यह अनुमान नहीं लगा पा रहा क‍ि वहां से आयात क्‍या होगा?

मैकडॉनल्ड आईलैंड के अलावा यहां भी हुई हैरानी
ट्रंप प्रशासन की तरफ से जारी ल‍िस्‍ट में केवल हर्ड और मैकडॉनल्ड आईलैंड ही हैरान करने वाले नहीं है. ट्रंप की तरफ से ज‍िन देशों को जवाबी टैर‍िफ की ल‍िस्‍ट में रखा गया है, उनमें और भी कुछ अजीब नाम शामिल हैं. ल‍िस्‍ट में ऑस्ट्रेलिया के तीन अन्य बाहरी क्षेत्र कोकोस (कीलिंग) आईलैंड, क्रिसमस आईलैंड और नॉरफॉक आईलैंड भी हैं. यहां नॉरफॉक आईलैंड का मामला इसल‍िए भी खास है क्‍योंक‍ि यहां पर 29% टैरिफ लगाया गया है. जो क‍ि ऑस्ट्रेलिया की तुलना में 19 प्रतिशत ज्‍यादा है. सिडनी के उत्तर-पूर्व में करीब 1600 किमी की दूरी पर स्थित इस आईलैंड पर करीब 2,000 लोग ही रहते हैं.

नॉरफोल्‍क आईलैंड के एडम‍िन‍िस्‍ट्रेटर और आईलैंड पर ऑस्ट्रेलियाई सरकार के प्रतिनिधि जॉर्ज प्लांट ने बताया, 'मेरी जानकारी में हम संयुक्त राज्य अमेरिका को कुछ भी निर्यात नहीं करते. हम किसी भी चीज पर टैरिफ नहीं लगाते हैं. इसल‍िए अमेर‍िका की तरफ से उठाए गए कदम से हम सभी हैरान हैं. ट्रंप ने ब्रिटिश हिंद महासागर क्षेत्र (BIOT) पर भी 10% टैरिफ लगाया है, जिसमें चागोस आईलैंड ग्रुप शामिल है. चागोस का सबसे बड़ा आईलैंड डिएगो गार्सिया एक अहम संयुक्त अमेरिकी-ब्रिटिश सैन्य अड्डे बेस है. 

Read More
{}{}