trendingNow12621555
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

इस बार शन‍िवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, NSE ने नोट‍िफ‍िकेशन जारी कर क्‍यों क‍िया यह बदलाव?

Stock Market: इस बार 1 फरवरी को शन‍िवार का द‍िन है और इस द‍िन देश का शेयर बाजार खुला रहेगा. इस बारे में एनएसई की तरफ से नोट‍िफ‍िकेशन जारी कर व‍िस्‍तृत जानकारी दी गई है. बाजार में  सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक कारोबार होगा. 

इस बार शन‍िवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, NSE ने नोट‍िफ‍िकेशन जारी कर क्‍यों क‍िया यह बदलाव?
Kriyanshu Saraswat|Updated: Jan 30, 2025, 02:12 PM IST
Share

Share Market Update For 1st Feb: भारतीय शेयर बाजार आमतौर पर शन‍िवार और रव‍िवार को बंद रहता है. लेक‍िन इस बार शनिवार यानी 1 फरवरी को घरेलू शेयर बाजार खुलाा रहेगा. दरअसल, इस बार शन‍िवार (1 फरवरी) को व‍ित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी. इसको लेकर भारतीय शेयर बाजार (NSE) ने एक सूचना जारी की है. एनएसई की तरफ से जारी सूचना में कहा गया क‍ि 1 फरवरी (शन‍िवार) के द‍िन शेयर बाजार सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक खुले रहेंगे.

शन‍िवार को कब-कब खुला शेयर बाजार?

सामान्य दिनों में शेयर बाजार हफ्ते के आख‍िरी दो द‍िन शन‍िवार और रव‍िवार को बंद रहते हैं. लेकिन कभी-कभी खास मौकों पर जैसे आम बजट के दिन बाजार शनिवार को भी खुला रहता है. इसी तरह 1 फरवरी, 2020 और 28 फरवरी, 2015 को भी बजट शनिवार को पेश किया गया था और उस दिन बाजार खुला रहा था. जो लोग बजट पेश किए जाने वाले दिन बाजार खुलने से पहले ट्रेडिंग करना चाहते हैं, उनके लिए बाजार सुबह 9:00 बजे से 9:08 बजे तक खुला रहेगा.

एक नोट‍िफिकेशन के अनुसार बीएसई इंडेक्स की गणना भी 1 फरवरी, 2025 (शनिवार) को की जाएगी. एक्सचेंज ने इस दिन को केंद्रीय बजट 2025-26 के कारण विशेष कारोबारी दिन घोषित किया है. बाजार नियमित कारोबारी घंटों के दौरान खुला रहेगा. इस बारे में ज्‍यादा जानकारी न‍िम्‍नल‍िख‍ित है-

>> ब्लॉक डील मीटिंग-1 : सुबह 08:45 बजे से 09:00 बजे तक
>> स्‍पेशल प्री-ओपन सेशन (आईपीओ और रील‍िस्‍टेड स‍िक्‍योर‍िटी के लिए): सुबह 09:00 से 09:45 बजे तक
>> कॉल ऑक्शन इलिक्‍व‍िड सेशन (हर 1 घंटे के 6 सेशन): सुबह 09:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक
>> ब्लॉक डील मीटिंग-2 : दोपहर 2:05 बजे से 2:20 बजे तक
>> पोस्‍ट क्‍लोज‍िंग सेशन: दोपहर 3:40 बजे से 4:00 बजे तक
>> ट्रेड मॉड‍िफ‍िकेशन कट ऑफ टाइम: शाम 4:15 बजे तक

एक द‍िन पहले मंगलवार को शेयर बाजार (सेंसेक्स और निफ्टी) तेजी के साथ खुले और द‍िनभर इसी तरह ट्रेड करते रहे. शेयर बाजार में तेजी इसल‍िए देखी गई क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों के पास पैसा बढ़ाने की घोषणा की है. लेकिन इससे पहले, सोमवार को शेयर बाजार बड़ी गिरावट देखी गई थी और उस द‍िन निवेशकों को करीब 9 लाख 28 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. इस ग‍िरावट के साथ ही शेयर बाजार सूचकांक सात महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया था.

यून‍ियन बजट 2025
वित्त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण देश की आर्थिक स्थिति पर एक रिपोर्ट पेश करेंगी, जिसे आर्थिक सर्वेक्षण कहा जाता है. इस दिन संसद के दोनों सदन (लोकसभा और राज्यसभा) भी राष्ट्रपति के भाषण के बाद थोड़े समय के लिए मीट‍िंग करेंगे. लोकसभा ने राष्ट्रपति के अभ‍िभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के लिए दो दिन (3 और 4 फरवरी) तय किए हैं. राज्यसभा ने इस चर्चा के लिए तीन दिन का समय रखा है. 

Read More
{}{}