trendingNow12811238
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

12 IPO, 8 की लिस्टिंग...इस हफ्ते शेयर बाजार में आने वाला है पैसों का सैलाब, ₹15800 करोड़ का लगेगा दांव

शेयर बाजार में पैसों की सूनामी आने वाली है. ताबड़तोड़ कई शेयरों की लिस्टिंग होने वाली है तो कई आईपीओ बाजार में दस्तक देने वाले हैं. आने वाले हफ्ते में 12 कंपनियों के आईपीओ शेयर बाजार में दस्तक देने जा रहा है.

 12 IPO, 8 की लिस्टिंग...इस हफ्ते शेयर बाजार में आने वाला है पैसों का सैलाब, ₹15800 करोड़ का लगेगा दांव
Bavita Jha |Updated: Jun 22, 2025, 08:29 AM IST
Share

Upcoming IPO: शेयर बाजार में पैसों की सूनामी आने वाली है. ताबड़तोड़ कई शेयरों की लिस्टिंग होने वाली है तो कई आईपीओ बाजार में दस्तक देने वाले हैं. आने वाले हफ्ते में 12 कंपनियों के आईपीओ शेयर बाजार में दस्तक देने जा रहा है. वहीं 8 आईपीओ की लिस्टिंग होने वाली है. 

15800 करोड़ का आईपीओ

बाजार में आने वाले इस आईपीओ के जरिए 15800 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश होगी.  सबसे खास बात है कि ईरान-इजरायल के युद्ध में अमेरिका की इंट्री और टैरिफ को लेकर अस्थितिता वाले माहौल के बाद भी शेयर बाजार में पॉजिटिव सेंटीमेंट बना है. जिस तरह से बाजार में नई कंपनियां युद्ध के माहौल में दस्तक दे रही है, वो इसी का परिणाम है.  

खुलने वाले है सबसे बड़ा आईपीओ  

24 जून को एक ही दिन में एक साथ 3 आईपीओ बाजार में दस्तक देने वाले हैं. जिनमें से तीन मुंबई की रियल एस्टेट कंपनियां है, जिसमें कल्पतरु, एलेनबैरी , ईपीसी कंपनी ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स जैसे नाम शामिल है.  अगर सबसे बड़े आईपीओ की बात करें तो इस साल का सबसे बड़ा आईपीओ 25 जून को आने वाला है. जिसमें एचडीएफसी बैंक के एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज 12,500 करोड़ रुपए  का आईपीओ ला रहा है.  ये आईपीओ 27 जून को बंद होगा. इसआईपीओ के लिए प्राइस बैंड 700-740 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है. 

8 की लॉन्चिंग
इसके अलावा एसएमई सेगमेंट में  7 आईपीओ आने वाले हैं.  जिनमें से एजेसी ज्वेल मैन्युफैक्चरर्स, श्री हरे-कृष्ण स्पंज आयरन, आइकॉन फैसिलिटेटर्स और अब्राम फूड शामिल है. इसके अलावा  सनटेक इंफ्रा सॉल्यूशंस, ऐस अल्फा टेक, प्रो एफएक्स टेक, सेफ एंटरप्राइजेज रिटेल फिक्सचर, मायाशील वेंचर्स और आकार मेडिकल टेक्नोलॉजीज शामिल है. इसके अलावा इसी हफ्ते 8 कंपनियों की लिस्टिंग है. जिसमें  एरिसिनफ्रा सॉल्यूशंस ,समय प्रोजेक्ट सर्विसेज, पाटिल ऑटोमेशन, एपेलटोन इंजीनिय, इनफ्लक्स हेल्थटेक, मायाशील वेंचर्स, सेफ एंटरप्राइजेज रिटेल फिक्सचर और आकार मेडिकल टेक्नोलॉजीज शामिल है. 

Read More
{}{}