trendingNow12711651
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

सरकार ने बढ़ाया डीए, अप्रैल की सैलरी के साथ कर्मचार‍ियों को क‍ितने महीने का एर‍ियर म‍िलेगा

सरकार के इस फैसले का फायदा करीब 16 लाख राज्य कर्मचारियों को मिलेगा, जिसमें नियमित कर्मचारी, कार्यप्रभारित कर्मचारी, सहायता प्राप्त शिक्षण व प्राविधिक शिक्षण संस्थानों के कर्मचारी, शहरी स्थानीय निकायों के पूर्णकालिक कर्मचारी और यूजीसी वेतनमान के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारी शामिल हैं. 

सरकार ने बढ़ाया डीए, अप्रैल की सैलरी के साथ कर्मचार‍ियों को क‍ितने महीने का एर‍ियर म‍िलेगा
Zee News Desk|Updated: Apr 09, 2025, 10:02 PM IST
Share

UP DA Hike: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए महंगाई भत्ता (डीए) में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. अब राज्य कर्मचारियों को 1 जनवरी 2025 से महंगाई भत्ते के रूप में मूल वेतन का 55 प्रतिशत दिया जाएगा, जो अभी तक 53 प्रतिशत था. सरकार के इस कदम का कर्मचार‍ियों ने स्‍वागत क‍िया है. उनका कहना है क‍ि इससे इस बढ़ती महंगाई में उन्‍हें कुछ राहत म‍िलेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस फैसले को मंजूरी देते हुए इसे राज्य कर्मचारियों के हित में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है.

केंद्र सरकार के फैसले के बाद ल‍िया फैसला

सरकार के इस फैसले का फायदा करीब 16 लाख राज्य कर्मचारियों को मिलेगा, जिसमें नियमित कर्मचारी, कार्यप्रभारित कर्मचारी, सहायता प्राप्त शिक्षण व प्राविधिक शिक्षण संस्थानों के कर्मचारी, शहरी स्थानीय निकायों के पूर्णकालिक कर्मचारी और यूजीसी वेतनमान के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारी शामिल हैं. राज्य सरकार ने महंगाई भत्ते में वृद्धि का यह न‍िर्णय हाल ही में केंद्र सरकार के इसी प्रकार के फैसले के बाद ल‍िया है. केंद्र सरकार ने 1 जनवरी 2025 से सातवें वेतन आयोग के तहत वेतन पा रहे कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता 55 प्रतिशत करने की घोषणा की थी.

अप्रैल 2025 के वेतन के साथ होगा भुगतान
राज्य सरकार ने केंद्र सरकार की दरों को अपनाते हुए उसी तारीख से इसे लागू किया. बताया गया कि महंगाई भत्ते की बढ़ी हुई दर का भुगतान अप्रैल 2025 के वेतन के साथ, यानी मई में किया जाएगा. इसके चलते मई में सरकार पर लगभग 300 करोड़ रुपये का अतिरिक्त व्यय भार पड़ेगा. इसमें से 107 करोड़ रुपये नियमित वेतन के साथ डीए भुगतान पर, 193 करोड़ रुपये एरियर के भुगतान पर तथा ओपीएस के दायरे में आने वाले कर्मियों के जीपीएफ में 129 करोड़ रुपये जमा किए जाएंगे.

इससे पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 28 मार्च को सातवें वित्त आयोग के तहत केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी को अपनी मंजूरी दी थी. सरकार के इस फैसले से महंगाई भत्ता 53 प्रतिशत से बढ़कर 55 प्रतिशत हो गया. 

Read More
{}{}