trendingNow12564668
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

जितना कर्ज था, ईडी ने उससे दोगुना वसूल लिया फिर भी मैं आर्थिक अपराधी हूं... भगोड़े विजय माल्या का 'दर्द'

Vijay Mallya News: भगोड़े कारोबारी विजय माल्या ने लिखा, 'वित्त मंत्री ने संसद में घोषणा की कि ईडी के जरिए बैंकों ने मुझसे 6203 करोड़ रुपये के कर्ज के खिलाफ 14,131.60 करोड़ रुपये वसूल लिए हैं और मैं अभी भी एक आर्थिक अपराधी हूं.'

जितना कर्ज था, ईडी ने उससे दोगुना वसूल लिया फिर भी मैं आर्थिक अपराधी हूं... भगोड़े विजय माल्या का 'दर्द'
Deepak Verma|Updated: Dec 18, 2024, 09:45 PM IST
Share

Vijay Mallya Loan: भगोड़े विजय माल्या की 14,131.6 करोड़ रुपये की संपत्ति सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को वापस कर दी गई है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लोकसभा में एक चर्चा का जवाब देते हुए यह जानकारी दी थी. माल्या को सीतारमण का यह बयान किसी तीर की तरह चुभा है. माल्या ने X पर एक पोस्ट में कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनकी देनदारी से दोगुना वसूल लिया है, फिर भी उन्हें 'आर्थिक अपराधी' कहा जाता है.

'6,203 करोड़ का कर्ज था, 14,131.6 करोड़ वसूले'

माल्या ने अपने पोस्ट में लिखा, 'डेट रिकवरी ट्रिब्यूनल (DRT) ने KFA (किंगफिशर एयरलाइंस) का कर्ज 6,203 करोड़ रुपये निर्धारित किया है, जिसमें 1200 करोड़ रुपये का ब्याज शामिल है. वित्त मंत्री ने संसद में घोषणा की कि ईडी के माध्यम से बैंकों ने 6,203 करोड़ रुपये के फैसले के खिलाफ मुझसे 14,131.60 करोड़ रुपये वसूल किए हैं और मैं अभी भी एक आर्थिक अपराधी हूं.'

भगोड़े विजय माल्या का 'हवा महल', जमीन से 400 फीट ऊपर बना ये बंगला, हेलीपैड, प्राइवेट पूल से लेकर 360 डिग्री व्यू... अंबानी के एंटीलिया को देता है टक्कर

माल्या ने कहा, 'जब तक ईडी और बैंक कानूनी रूप से यह साबित नहीं कर देते कि उन्होंने कर्ज के दोगुने से अधिक कैसे लिया है, मैं राहत पाने का हकदार हूं, जिसके लिए मैं कोशिश करूंगा.'

हम देश छोड़कर भाग चुके अपराधियों के पीछे पड़े हैं: सीतारमण

सीतारमण ने 2024-25 के लिए अनुदानों की अनुपूरक मांगों के पहले बैच पर चर्चा का जवाब देते हुए माल्या से की गई रिकवरी के बारे में बताया था. भगोड़े माल्या की 14,131.6 करोड़ रुपये की संपत्ति पब्लिक सेक्टर के बैंकों (PSBs) को वापस कर दी गई है. उन्होंने कहा कि नीरव मोदी मामले में 1,052.58 करोड़ रुपये की संपत्ति PSBs और निजी बैंकों को वापस कर दी गई है.

वित्त मंत्री के जवाब के अनुसार, मेहुल चोकसी मामले में 2,565.90 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की गई हैं और उन्हें नीलाम किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: क्या है जीरो इन्वेस्टमेंट बिजनेस, कैसे सोनू सूद बढ़ा रहे हैं लोगों की कमाई ?

सीतारमण ने कहा था, 'हमने किसी को नहीं छोड़ा है, भले ही वे देश छोड़कर भाग गए हों, हम उनके पीछे पड़े हैं. ईडी ने यह पैसा इकट्ठा किया है और बैंकों को वापस दे दिया है.’’ सीतारमण ने कहा, ‘‘इसलिए यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराध करने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं छोड़ा है. हम उनके पीछे पड़े हैं. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि जो पैसा बैंकों में वापस जाना है, वह वापस आ जाए.' (एजेंसी इनपुट्स)

तमाम खबरों पर नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी. देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}