trendingNow12792501
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

40 लाख की घड़ी पहनता है भगोड़ा विजय माल्या, जानिए किस कंपनी की है और क्या है खासियत?

Vijay Mallya's Watc Price:  विजय माल्या पर भारत के कई बैंकों से करीब 9000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है. हालिया पॉडकास्ट के बाद माल्या एक बार फिर सुर्खियों में है.

40 लाख की घड़ी पहनता है भगोड़ा विजय माल्या, जानिए किस कंपनी की है और क्या है खासियत?
Sudeep Kumar|Updated: Jun 08, 2025, 08:39 PM IST
Share

Vijay Mallya Latest News: देश के कई बैंकों के हजारों करोड़ रुपये लेकर फरार चल रहा कारोबारी विजय माल्या एक बार फिर सुर्खियों में है. माल्या ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में अपनी जिंदगी, किंगफिशर एयरलाइंस की नाकामी और मौजूदा हालात पर बात की है. महंगे और लग्जरी चीजों के शौकीन माल्या इस पॉडकास्ट में भी कुछ इसी अंदाज में दिखा. 

इस पॉडकास्ट का एक हिस्सा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है जिसमें माल्या अपनी कलाई पर चमकती हुई पहन रखा है. लंदन में आराम की जिंदगी बिता रहे माल्या भारत के कई बैंकों से करीब 9000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है. 

महंगे शौक और स्टाइल को लेकर सुर्खियों में 

लंदन में आराम की जिंदगी बिता रहे माल्या ने इस पॉडकास्ट में काले रंग की फुल स्लीव शर्ट पहनी थी. लुक भले ही सिंपल था लेकिन कलाई पर बंधी महंगी घड़ी ने सबका ध्यान खींचा. माल्या ने Hublot King Power F1 India वॉच पहनी थी. यह घड़ी बेहद लिमिटेड एडिशन प्रोडक्ट है. इस लग्जरी घड़ी की कीमत लगभग $47,400 यानी करीब 40.66 लाख रुपये बताई जा रही है.

क्या है इस घड़ी की खासियत?

Hublot की यह घड़ी खासतौर पर Formula 1 Indian Grand Prix को सेलिब्रेट करने के लिए बनाई गई थी और पूरी दुनिया में सिर्फ 200 पीस ही लॉन्च किए गए थे. इस घड़ी की बॉडी 18 कैरेट किंग गोल्ड से बनी है, जिसमें Hublot का सिग्नेचर रेड-गोल्ड अलॉय इस्तेमाल हुआ है. इसका 48 mm का केस, ब्लैक डायल, और रबर व नोमैक्स स्ट्रैप इसे फॉर्मूला-1 थीम से जोड़ता है.

घड़ी में HUB4100 ऑटोमैटिक मूवमेंट लगा है जिसमें क्रोनोग्राफ, घंटे, मिनट, सेकेंड और डेट देखने की फीचर है. यह घड़ी गोल्ड और ब्लैक सेरामिक बेज़ल से सजी है, साथ ही इसमें स्क्रैच-रेसिस्टेंट सैफायर ग्लास, पारदर्शी बैक केस और 100 मीटर तक वाटरप्रूफ सुविधा भी दी गई है.

9000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप

बिजनेस मैग्जीन फोर्ब्स की बिलिनियर्स लिस्ट 2013 के मुताबिक साल 2013 में विजय माल्या की संपत्ति लगभग 6400 करोड़ रुपये थी. लेकिन महंगी पार्टियों, आलीशान जिंदगी और लगातार अपनी गलतियों की वजह से माल्या पर कर्ज का बोझ बढ़ता चला गया. विजय माल्या पर भारत के कई बैंकों से करीब 9000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है. 

Read More
{}{}