trendingNow12810443
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

फ‍िल्‍मों में फ्लॉप तो दुबई में हुए श‍िफ्ट; आज इन ब‍िजनेस के दम पर व‍िवेक ओबरॉय के पास हजारों करोड़ का कारोबार

Vivek Oberoi Business: व‍िवेक ओबरॉय इन द‍िनों फ‍िल्‍मों से दूर अपने ब‍िजनेस को एक्‍सपेंड करने पर काम कर रहे हैं. दुबई में र‍ियलएस्‍टेट के अलावा उन्‍होंने और भी कई ब‍िजनेस में इनवेस्‍ट क‍िया है. आज उनकी नेटवर्थ बढ़कर 1200 करोड़ रुपये हो गई.   

फ‍िल्‍मों में फ्लॉप तो दुबई में हुए श‍िफ्ट; आज इन ब‍िजनेस के दम पर व‍िवेक ओबरॉय के पास हजारों करोड़ का कारोबार
Kriyanshu Saraswat|Updated: Jun 21, 2025, 01:47 PM IST
Share

Vivek Oberoi Net Worth: एक समय बॉलीवुड में अपना लोहा मनवा चुके व‍िवके ओबरॉय इन द‍िनों ब‍िजनेस में जमकर डंका बजा रहे हैं. 2000 के दशक में फिल्मों में करि‍यर शुरू करने वाले विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) का आज देश से लेकर व‍िदेशों तक में कारोबार फैला है. कई साल तक लीड रोल में काम करने के साथ व‍िवेक ने अपना ब‍िजनेस पोर्टफोलियो भी तैयार कर ल‍िया. वह इन द‍िनों दुबई में ही रह रहे हैं और वहां पर अपनी रियल एस्टेट कंपनी चलाते हैं. हालिया इंटरव्यू के दौरान विवेक ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान वह कुछ समय के लिए देश से बाहर चले गए. लेकिन जल्द फैम‍िली ने वहां पर पूरी तरह से रहने का फैसला कर लिया.

पर‍िवार के सभी लोग दुबई में रुकने के ल‍िए हुए तैयार

यू-ट्यूब चैनल 'ओवैस अंद्राबी: दुबई प्रॉपर्टी इनसाइडर' (Owais Andrabi: Dubai Property Insider) के साथ बातचीत में व‍िकेव ने दुबई को अपना 'घर से दूर घर' बताया. व‍िवेक ने इस दौरान कहा क‍ि मैं शुरू में कोविड के दौरान दुबई आया था. पहले यहां कुछ समय रुकने का प्‍लान था लेक‍िन बाद में सभी लोग यहां के ल‍िए तैयार हो गए. उन्‍होंने कहा, 'हमें यहां रहना पसंद है, हम यहीं रहना चाहेंगे. घर के इतना पास है क‍ि हमें दूर होने का अहसास ही नहीं होता.' वीकेंड के अलावा हर छुट्टी में भी हम घर आते हैं. धीरे-धीरे चार साल के दौरान दुबई घर जैसा लगने लगा है.

2009 में तय कर ल‍िया क‍ि एक्‍ट‍िंग पर न‍िर्भर नहीं रहूंगा
उन्होंने SCREEN के साथ बातचीत में बताया था क‍ि साल 2009 की बात है, जब मैंने यह तय कर ल‍िया क‍ि मैं एक्‍ट‍िंग पर निर्भर नहीं रहूंगा. फॉर्च्यून इंडिया (Fortune India) के साथ बातचीत में विवेक ओबेरॉय ने बताया था क‍ि यूएई (UAE) में उनकी लग्‍जरी रियल एस्टेट कंपनी करीब 7 बिलियन डॉलर (करीब 58,000 करोड़ रुपये) की प्रॉपर्टी डेवलप कर रही है. खास बात यह है क‍ि उनकी इस कंपनी पर क‍िसी तरह का लोन नहीं है. उन्‍होंने यह भी बताया था क‍ि उन्‍होंने लैब-ग्रोन डायमंड (Lab-Grown Diamond), सोलिटरियो (Solitario) के अलावा प्रीमियम जिन ब्रांड (premium gin brand) में भी इनवेस्‍ट क‍िया हुआ है.

और क‍िस तरह का ब‍िजनेस रन करते हैं विवेक ओबेरॉय?
विवेक ओबेरॉय की 'कर्म इन्फ्रास्ट्रक्चर' नाम से कंस्ट्रक्शन कंपनी है. उत्‍तर प्रदेश के वृंदावन में भी उनका स्कूल है. यूएई में उनकी लक्जरी रियल एस्टेट कंपनी BNW र‍ियल एस्‍टेट है. प्रॉपर्टी की बात करें तो उनके पास मुंबई में तीन आलीशान बंगले हैं. दुबई में भी उनका बंगला है. फ्रेंचाइज इंडिया के YouTube चैनल पर व‍िवेक ने बताया था क‍ि वह एक ऐसे ब‍िजनेस का भी ह‍िस्‍सा हैं, जो स्‍टूडेंट को उनकी फीस के ल‍िए फाइनेंस करता है. इइसका मूल्य 3,400 करोड़ रुपये था. उन्होंने बताया, 'मैंने एक स्टार्टअप शुरू किया था जो एजुकेशन फीस के फाइनेंसिंग सेक्‍टर में काम करता है. B2B नेटवर्क के जर‍िये 12,000 स्कूलों, कॉलेजों और यून‍िवर्स‍िटी तक पहुंच बनाई है. आज इस कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 400 मिलियन डॉलर (करीब 3,400 करोड़ रुपये) हो गया है. 

Read More
{}{}