trendingNow12665059
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

वोडोफोन-आइडिया को डबल झटका, इधर शेयर पर टूटा पहाड़, उधर GST ने थमाया ₹16.73 करोड़ का नोटिस

टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के मुश्किल दिन खत्म ही नहीं हो रहे हैं. शेयर बाजार में VI के शेयर लगातार गिरते जा रहे हैं तो वहीं अब कंपनी को जीएसटी ने लंबा-चौड़ा नोटिस थमा दिया है.

वोडोफोन-आइडिया को डबल झटका, इधर शेयर पर टूटा पहाड़, उधर GST ने थमाया ₹16.73 करोड़ का नोटिस
Bavita Jha |Updated: Feb 28, 2025, 10:27 PM IST
Share

Vodafone-Idea Share: टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के मुश्किल दिन खत्म ही नहीं हो रहे हैं. शेयर बाजार में VI के शेयर लगातार गिरते जा रहे हैं तो वहीं अब कंपनी को जीएसटी ने लंबा-चौड़ा नोटिस थमा दिया है. पश्चिम बंगाल के डिप्टी कमिश्नर ने वोडाफोन को 16.73 करोड़ रुपये का नोटिस थमाया है.  इस नोटिस के साथ ही वोडाफोन आइडिया के शेयर में भारी दवाब देखने को मिला, बीएसई पर कंपनी के शेयरों में 3.08 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है.  

वोडाफोन को नोटिस  

वोडाफोन आइडिया को 16.73 करोड़ रुपये के जीएसटी भुगतान का आदेश जारी किया गया है .  दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) ने शुक्रवार को कहा कि उसे पश्चिम बंगाल के उपायुक्त (बड़ी करदाता इकाई) से 16.73 करोड़ रुपये के जीएसटी भुगतान का आदेश मिला है.  दूरसंचार कंपनी ने शेयर बाजार को इस आदेश की सूचना देते हुए कहा है कि वह इससे सहमत नहीं है और इस आदेश के खिलाफ अपील दायर करने के लिए उचित कार्रवाई करेगी. 

 कंपनी को यह आदेश 27 फरवरी को मिला है। वोडाफोन आइडिया ने कहा है कि यह आदेश केंद्रीय माल एवं सेवा कर (जीएसटी) अधिनियम, 2017 की धारा 73 के तहत पारित किया गया है. इसमें कर मांग के साथ 16,73,33,489 रुपये का जुर्माना और ब्याज भी लागू है.  वीआईएल ने कहा कि यह आदेश इनपुट टैक्स क्रेडिट का कथित रूप से अधिक लाभ उठाने और कर का कम भुगतान करने से संबंधित है. 
भाषा

Read More
{}{}