What is Ghibli Image: इंस्टाग्राम हो या फेसबुक या फिर ट्विटर, जहां देखों वहां घिबली इमेज की बाढ़ आई हुई है. हर कोई अपनी Ghibli Art बनाकर अपलोड कर रहा है. OpenAI के ChatGPT ने नया टूल क्या लॉन्च किया इंटरनेट पर तूफान आ गया. हालात तो ये है कि खुद कंपनी को लोगों से रिक्वेस्ट करनी पड़ रही है कि थोड़ा संयम रखें, क्योंकि लोगों की डिमांड की वजह से वो सो तक नहीं पा रहे हैं. चैट जीपीटी की स्टूडियो घिबली (Ghibli Image)का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इसकी ऐसी बाढ़ आई कि ओपन एआई का सर्वर क्रैश हो गया, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस घिबली इमेज के पीछे किसका दिमाग है? कब इसकी शुरुआत हुई थी, जिसने इसे जन्म दिया और कौन इसकी असली मालिक है?
क्या है घिबली स्टूडियो
सोशल मीडिया पर इन दिनों घिबली आर्ट (Ghibli Art) एनिमेशन छाया हुआ है. लोग अपनी फोटोज से उसका एनिमेशन बना रहे हैं. पहले जानिए कि ये Ghibli है क्या ? घिबली भले ही आपके लिए नया हो, लेकिन इसकी शुरुआत साल 1985 में हुई थी. अपने हैंड-ड्रॉन ऐनिमेशन की जरिए किस्से-कहानियां कहने वाली इस आर्ट स्टूडियो ने लाखों दिलों को जीता है. इस आर्ट की मदद से माइ नेबर टोटरो, स्पिरिटेड अवे और प्रिंसेस मोनोनो जैसी कई फिल्में बनी है. आज ये फीचर्स एआई की मदद से आपतक पहुंची है.
किसने की घिबली की शुरुआत
घिबली की जड़ें जापान से जुड़ी है. हयाओ मियाजाकी है. मियाजाकी नाम के एनिमेटर ने इसकी शुरुआत की. जिस आर्ट को मियाजाकी ने 40 साल पहले बनाया आज उनकी पूरी दुनिया दीवानी है. हायाओ मियाजाकी (Hayao Miyazaki) घिबली स्टूडियो के फाउंडर हैं. उन्होंने इस एनिमेटेड आर्ट का इस्तेमाल कर 25 से ज्यादा एनिमेटेड फिल्में और टीवी सीरीज बनाई हैं. इसी आर्ट से बनी स्पिरिटेड अवे से 2300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की.
कितनी है दौलत
एनिमेशन फिल्में, उससे जुड़े प्रोडक्ट्स, फिल्मों की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग राइट्स से मियाजाकी की मोटी कमाई होतील है. पेनबुकसेंटर के मुताबिक 2025 तक मियाजाकी की अनुमानित कुल संपत्ति $50 मिलियन यानी करीब 427 करोड़ रुपये के करीब है. उनकी गिनती दुनिया के सबसे अमीर एनिमेटर निर्देशकों में होती है. आज चैटजीपीडी एआई की मदद से उनकी घिबली आर्ट दुनिया के कोने-कोने में पहुंच गई है.