trendingNow12865036
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

5 म‍िनट का चार्ज 600 रुपये...जोर पकड़ रहा 'मैन मम' का ट्रेंड, लड़क‍ियों को गले लगाकर जमकर पैसे कमा रहे लड़के

Man Mum: 'मैन मम' ट्रेंड के बारे में सुनकर आपको नया लग सकता है. लेक‍िन इसके जर‍िये वर्क‍िंग गर्ल्‍स और वुमेन अपनी स्‍ट्रेस को दूर कर रही हैं. इसमें मह‍िला व्‍यवहार और कद-काठी के ह‍िसाब से अपने ल‍िये पुरुष का चुनाव करती है. 5 म‍िनट गले लगने के बदले लड़की की तरफ से लड़के को 600 रुपये तक चार्ज द‍िया जाता है. 

5 म‍िनट का चार्ज 600 रुपये...जोर पकड़ रहा 'मैन मम' का ट्रेंड, लड़क‍ियों को गले लगाकर जमकर पैसे कमा रहे लड़के
Kriyanshu Saraswat|Updated: Aug 02, 2025, 07:51 PM IST
Share

What is Man Mum and Its Charge: ऑफ‍िस की मीट‍िंग और ऊपर से बॉस की डाट... जरा सोच‍िए, इस हालात में आप खुद को अकेला महसूस कर रही हैं... ऐसे में आपका मन क‍िसी मजबूत कद-काठी वाले पुरुष से जादू की झप्‍पी लेने का करता है. ऐसे में एक लड़का आता है और आपको 5 म‍िनट की झप्‍पी देकर चला जाता है. इस दौरान वो न आपसे कोई सवाल करता है, न उसकी कोई शर्त है. उसकी 5 म‍िनट की झप्‍पी से आप र‍िलेक्‍स भी फील करने लगती हैं. इस सबके बदले उसको आपसे चाह‍िए बस चंद रुपये. जी हां, इस ट्रेंड का चलन प‍िछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ा है.

मैन मम्‍स से तेजी से र‍िलीज होती है स्‍ट्रेस

इस 'हग‍िंग ट्रेंड' को मैन मम्‍स (Man Mums) नाम द‍िया गया है. कुछ देशों में इसका चलन तेजी से बढ़ा है. मैन मम्‍स में लड़की को 5 म‍िनट गले लगाने के लड़के को 600 रुपये तक म‍िलते हैं. पड़ोसी देश चीन में 'मैन-मम्स' (Man Mums) का चलन आम हो गया है और लड़क‍ियां इसके बदले 250 से 600 रुपये तक दे रहीं हैं. सोशल मीडिया पर भी 'मैन-मम' (Man Mum) टर्म काफी चर्चा में है. कम उम्र की मह‍िलाएं ऑफ‍िस की स्‍ट्रेस को कम करने के लि‍ए 5 मिनट की हग थेरेपी पर ड‍िपेंड हो रही हैं. इस थेरेपी के जर‍िये वह 24 घंटे की स्‍ट्रेस को 5 म‍िनट में र‍िलीज कर दे रही हैं.

मजबूत कद-काठी और कोमल द‍िल
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (SCMP) में प्रकाश‍ित र‍िपोर्ट के अनुसार पहले 'मैन-मम' जिम जाने वाले कद-काठी से मजबूत पुरुषों को कहा जाता था. लेकिन धीरे-धीरे इस शब्‍द का मतलब बदल गया. अब 'मैन-मम' ऐसे पुरुषों को कहा जाता है, ज‍िनका शरीर मजबूत होने के साथ ही उनका द‍िल मां की तरह कोमल हो. आप भी सोच रहे होंगे क‍ि आख‍िर 'मैन-मम' कैसे मशहूर हुआ? इसका चलन शुरू हुआ एक वायरल पोस्‍ट के जर‍िये.

कैसे मशहूर हुआ 'मैन-मम'?
शुरुआत में थीस‍िस ल‍िखने के दौरान तनाव से गुजर रही एक महिला ने सोशल मीड‍िया पर पोस्‍ट क‍िया क‍ि वह प्रेशर से न‍िपटने के ल‍िए क‍िसी दयालु और फिट 'मैन-मम' से गले लगना चाहती हैं. इसके ल‍िए वह पैसे भी देने के ल‍िए तैयार हैं. मह‍िला ने अपनी पोस्‍ट में ल‍िखा 'मुझे सेकेंडरी स्कूल में एक बार गले लगाया गया था, उस समय मैंने बहुत सुरक्ष‍ित महसूस क‍िया. हम किसी मेट्रो स्टेशन पर 5 म‍िनट के लि‍ए गले मिल सकते हैं.' इस पोस्‍ट के सोशल मीड‍िया पर वायरल होने के बाद चीन के दूसरे शहरों में रहने वाली दूसरी महिलाओं ने सोशल मीडिया पर 'मैन-मम' शब्‍द के बारे में जाना.

'मैन-मम' और हग का र‍िलेशन
ज‍िस मह‍िला को 'मैन-मम' की जरूरत होती है वह अपनी पसंद के अनुसार क‍िसी पुरुष का व्यवहार, पेशेंस, कद-काठी और रूप-रंग के आधार पर पुरुष को चुन सकती है. इसमें दोनों म‍िलने से पहले प्राइवेट तौर पर चैट (बातचीत) करते हैं. मैन-मम से जुड़े ज्‍यादातर हग पब्‍ल‍िक प्‍लेस पर होते हैं. एक मैन-मम का टाइम 5 म‍िनट का होता है और इसका चार्ज 250 रुपये से लेकर 600 रुपये (20 से 50 युआन) तक होता है.

'मैन-मम' में गले लगाने का अनुभव
'मैन-मम' का अनुभव लेने वाली मह‍िलाओं का कहना है क‍ि इस दौरान मजबूत कद-काठी वाले पुरुषों के गले लगना राहत और खुशी दोनों देता है. एक महिला ने साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट से बातचीत में बताया क‍ि तीन घंटे के थका देने वाले ओवर टाइम के बाद उसने 'मैन-मम' को बुलाया. इस दौरान उसने मुझे तीन म‍िनट के ल‍िए गले लगाया. उसने बताया जब वह अपने बॉस को लेकर शिकायत कर रही थी तो 'मैन-मम' ने धीरे से उसके कंधों को थपथपाया. दूसरी महिला ने बताया कि डाइट में फेल होने के बाद वह काफी उदास थी और उसने पास की यूनिवर्सिटी के एक पीजी स्‍टूडेंट को गले लगाया.

पैसे देकर गले लगाने का कारण
एक 'मैन-मम' ने बातचीत के दौरान बताया क‍ि मह‍िलाओं या लड़क‍ियों के गले लगकर वह अपनी रोजी-रोटी कमाता है. उसने बताया क‍ि इसके बदले पैसे लेने से इमोशनल दूरी बनी रहती है. दूसरी तरफ इस तरह की सर्व‍िस लेने वाली मह‍िलाओं ने बताया क‍ि पैसे देकर गले लगने से वे ज्‍यादा सुरक्षित महसूस करती हैं. साथ ही इससे किसी भी तरह की ल‍िमि‍ट क्रॉस करने से बचा जा सकता है. 

Read More
{}{}