trendingNow12550723
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Bima Sakhi Yojana: घर बैठे महिलाओं को मिलेंगे ₹7000 LIC एजेंट से लेकर डेवलपमेंट ऑफिसर बनने का मौका, जानिए इसके बारे में सबकुछ

मोदी सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए तमाम स्कीम लॉन्च कर रही है. बीते विधानसभा चुनावों में जिस तरह से महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है सरकार का फोकस महिलाओं के लिए कल्याण योजनाओं पर बढ़ गया है.

 Bima Sakhi Yojana: घर बैठे महिलाओं को मिलेंगे ₹7000 LIC एजेंट से लेकर डेवलपमेंट ऑफिसर बनने का मौका,  जानिए इसके बारे में सबकुछ
Bavita Jha |Updated: Dec 09, 2024, 04:13 PM IST
Share

Bima Sakhi Yojana: मोदी सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए तमाम स्कीम लॉन्च कर रही है. बीते विधानसभा चुनावों में जिस तरह से महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है सरकार का फोकस महिलाओं के लिए कल्याण योजनाओं पर बढ़ गया है. इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ‘बीमा सखी योजना’ को लॉन्च किया. 

LIC बीमा सखी योजना को लॉन्च करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में भारत एक और मजबूत कदम उठा रहा है. आज का दिन और भी वजहों से विशेष है. आज 9 तारीख है और शास्त्रों में 9 अंक को बहुत शुभ माना जाता है.

क्या है‘बीमा सखी योजना’

LIC की बीमा सखी योजना के जरिए 10वीं पास कर चुकी 18 से 70 साल की उम्र की महिलाओं को सशक्त बनाने की कोशिश की जा रही है.  इस योजना के जरिए उन महिलाओं को प्रशिक्षित करना और उन्हें वित्तीय रूप से सशक्त बनाना है, जिन्होंने 10वीं पास कर ली है. 'बीमा सखी योजना' के तहत पूरे भारत में एक लाख महिलाओं को एलआईसी एजेंट के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा, जिनमें हरियाणा की 8,000 महिलाएं शामिल हैं.  

3 साल की ट्रेनिंग और सैलरी  

इन महिलाओं को पहले साल में 7,000 रुपये, दूसरे साल में  6,000 रुपये और तीसरे साल 5,000 रुपये का मासिक वजीफा मिलेगा। साथ ही वित्तीय साक्षरता और बीमा जागरूकता को बढ़ावा दिया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत महिलाओं को बीमा एजेंट (बीमा सखी) बनने का अवसर मिलेगा. बीमा सखी योजना का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को रोजगार के अवसर और वित्तीय सहायता प्रदान करना है. 

LIC एजेंट से लेकर डेवलपमेंट ऑफिसर बनने का मौका

इस योजना के तहत ट्रेनिंग लेने वाली महिलाओं को एलआईसी एजेंट से लेकर एलआईसी में डेवलपमेंट ऑफिसर की भूमिका निभाने का मौका मिलेगा. उन्हें ट्रेनिंग के दौरान शुरुआत में 7000 रुपये मिलेंगे. वेतन के अलावा उन्हें बीमा का टारगेट पूरा करने पर कमीशन मिलेगा.   प्रधानमंत्री मोदी भावी बीमा सखियों को नियुक्ति प्रमाण पत्र भी वितरित करेंगे.

 विकसित भारत के लिए महिलाओं को सशक्त बनाने के सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप, इस कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्र और राज्य सरकार के अन्य मंत्री शामिल होने की उम्मीद है.  

Read More
{}{}