trendingNow12689890
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

LIC के इस प्‍लान में बस एक बार जमा कर दें पैसा, ऐश से कटेगी ज‍िंदगी; म‍िलेगी 12000 रुपये पेंशन

Smart Pension Scheme: एकमुश्त प्रीमियम योजना के तहत इस बात की गारंटी होती है क‍ि आपको केवल एक बार ही पैसा जमा करना होगा. एलआईसी की स्मार्ट पेंशन योजना में आप स‍िंगल या ज्‍वाइंट अकाउंट खोल सकते हैं. 

LIC के इस प्‍लान में बस एक बार जमा कर दें पैसा, ऐश से कटेगी ज‍िंदगी; म‍िलेगी 12000 रुपये पेंशन
Kriyanshu Saraswat|Updated: Mar 22, 2025, 03:07 PM IST
Share

LIC Pension Plan: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की तरफ से समाज के हर वर्ग के लिए योजनाएं पेश की जाती है. इसी कड़ी में एलआईसी ने एक ऐसी पेंशन योजना शुरू की है जो लोगों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है. यह योजना सभी के ल‍िए उपलब्ध है और जीवन भर पेंशन की गारंटी देती है. एकमुश्त प्रीमियम योजना के तहत इस बात की गारंटी होती है क‍ि आपको केवल एक बार ही पैसा जमा करना होगा. एलआईसी की स्मार्ट पेंशन योजना में आप स‍िंगल या ज्‍वाइंट अकाउंट खोल सकते हैं. ज्‍वाइंट अकाउंट में क‍िसी शख्‍स की मौत के बाद दूसरे को जीवनभर पेंशन मिलती रहेगी. यह योजना र‍िटायरमेंट के बाद भी रेगुलर पेंशन प्रदान करती है. इसके अलावा, आप तत्काल पेंशन का ऑप्‍शन भी चुन सकते हैं.

कब-कब म‍िलेगी पेंशन?

पेंशन योजना का फायदा कोई भी भारतीय नागरिक ले सकता है. स्मार्ट पेंशन योजना के तहत पॉलिसीहोल्‍डर मासिक, त्रैमासिक, छमाही या सालाना आधार पर पेंशन की राश‍ि प्राप्‍त कर सकता है. योजना में एन्‍युटी का ऑप्‍शन भी उपलब्ध है. पॉलिसीहोल्‍डर की मृत्यु के बाद, उनकी तरफ से नॉम‍िनेट क‍िये गए व्यक्ति को इस योजना का फायदा मिलेगा. एलआईसी का स्‍मार्ट पेंशन प्‍लान आप इंश्‍योरेंस कंपनी की वेबसाइट से ऑनलाइन या ऑफलाइन क‍िसी एजेंट के जर‍िये ले सकते हैं.

पेंशन योजना की क्‍या है खासियत?
एलआईसी की इस योजना के तहत ऐसे लोगों को रेगुलर आमदनी प्रदान करने के लिए शुरू क‍िया गया है जो र‍िटायरमेंट के बाद वित्तीय रूप से सुरक्षित रहना चाहते हैं. एलआईसी स्मार्ट पेंशन प्‍लान में आपको केवल एक बार प्रीमियम भरना पड़ता है. उसके बाद आपको न‍ियम‍ित अंतराल पर जीवनभर पेंशन मिलती है. योजना में आप स‍िंगल और ज्‍वाइंट एन्‍युटी दोनों ऑप्‍शन चुन सकते हैं. आप जरूरत के ह‍िसाब से आंशिक या पूर्ण निकासी का व‍िकल्‍प भी चुन सकते हैं.

कितना न‍िवेश करना जरूरी?
योजना को ऐसे लोगों के ल‍िये ड‍िजाइन क‍िया गया है जो अपने र‍िटायरमेंट के बाद एकमुश्‍त इनकम चाहते हैं. योजना के तहत आप कम से कम एक लाख रुपये का न‍िवेश कर सकते हैं. पति-पत्‍नी ज्‍वाइंट अकाउंट खोलकर योजना का फायदा उठा सकते हैं. पेंशन प्राप्‍त करने के लि‍ए आपको एक ही बार में पूरा प्रीमियम जमा करना होगा. योजना के तहत निवेश करने की क‍िसी तरह की अधिकतम सीमा नहीं है. आपकी पेंशन क‍ितनी होगी यह जमा की गई राशि पर न‍िर्भर करती है. पॉलिसी शुरू होने के तीन महीने बाद आप लोन के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं. योजना के तहत 18 से 100 साल तक की उम्र में न‍िवेश क‍िया जा सकता है.

न्यूनतम पेंशन कितनी होगी?
अगर आप भी हर महीने पेंशन पाना चाहते हैं तो कम से कम 1000 रुपये, हर तीन महीने पर 3000 रुपये, छह महीने पर पेंशन लेना चाहते हैं तो 6000 रुपये म‍िलेंगे. लेक‍िन यद‍ि आप सालाना पेंशन चाहते हैं तो आपको हर साल 12000 रुपये की पेंशन म‍िलेगी. 

Read More
{}{}