What is Man Mum: जरा आप सोचिए... आप ऑफिस से थकी हुई आ रही हैं या बॉस से डाट पड़ी है और आप खुद को अकेला महसूस कर रही हैं और किसी से जादू की झप्पी लेने का मन करता है. ऐसे में एक मजबूत कद-काठी वाला लड़का आकर आपको 5 मिनट की झप्पी देता है. इस दौरान वह न आपसे किसी तरह का सवाल करता है और न उसकी कोई शर्त होती है, बस उस 5 मिनट में आप रिलेक्स फील करने लगती हैं... इसके रिलेक्स के बदले आप महज 600 रुपये देती हैं. जी हां, इसे 'हगिंग ट्रेंड' को मैन मम्स (Man Mums) नाम दिया गया है और इसका चलन तेजी से बड़ रहा है.
250 से 600 रुपये तक चुका रहीं लड़कियां
पिछले कुछ साल के दौरान चीन में 'मैन-मम्स' (Man Mums) का चलन बहुत तेजी से बढ़ा है. 'मैन मम' में कम उम्र की लड़कियां लड़कों के 5 मिनट गले लगने के बदले 250 से 600 रुपये तक देने के लिए तैयार हैं. सोशल मीडिया पर 'मैन-मम' (Man Mum) टर्म काफी चर्चा में है. कम उम्र की महिलाएं ऑफिस और काम की स्ट्रेस कम करने के लिए 5 मिनट की हग थेरेपी पर निर्भर हो रही हैं. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (SCMP) के अनुसार शुरुआत में 'मैन-मम' जिम जाने वाले कद-काठी से मजबूत पुरुषों को कहा जाता था. लेकिन धीरे-धीरे इस शब्द का मतलब बदल गया. अब 'मैन-मम' ऐसे पुरुषों को कहा जाता है जिनका शरीद मजबूत होने के साथ ही उनका दिल मां की तरह कोमल हो.
कैसे मशहूर हुआ 'मैन-मम'?
एक वायरल पोस्ट से शुरू हुआ 'मैन-मम' का चलन चीन में तेजी से बढ़ा है. शुरुआत में थीसिस लिखने को लेकर स्ट्रेस से गुजर रही एक महिला ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वह इस प्रेशर से निपटने के लिए दयालु और फिट 'मैन-मम' से गले लगने के लिए पैसे देने के लिए तैयार है. उसने अपनी पोस्ट में लिखा कि 'मुझे सेकेंडरी स्कूल में एक बार गले लगाया गया था, उस समय मुझे बहुत सेफ महसूस हुआ था. हम किसी मेट्रो स्टेशन पर पांच मिनट के लिए गले मिल सकते हैं.' उसकी पोस्ट के बाद चीन के दूसरे शहरों में रहने वाली दूसरी महिलाओं ने सोशल मीडिया पर 'मैन-मम' शब्द को जाना.
'मैन-मम' में कैसे मिलता है हग?
जिस महिला को 'मैन-मम' चाहिए, वह अपनी पसंद के आधार पर किसी पुरुष का व्यवहार, पेशेंस, कद-काठी और रूप-रंग के आधार पर चुन सकती है. इस मामले में मिलने से पहले दोनों प्राइवेट तौर पर चैट (बातचीत) करते हैं. मैन-मम से जुड़े अधिकतर हग पब्लिक प्लेस जैसे मेट्रो स्टेशन या शॉपिंग सेंटर आदि में होते हैं. एक मैन-मम की चार्ज 250 रुपये से 600 रुपये (20 से 50 युआन) के बीच होता है. कभी-कभी, लंबी और एथलेटिक (मजबूत कद-काठी वाली) महिलाओं को भी हग के लिए चुना जाता है.
'मैन-मम' में गले लगाने का अनुभव
महिलाओं का कहना है कि 'मैन-मम' के दौरान मजबूत कद-काठी वाले पुरुषों का उन्हें गले लगाना राहत और खुशी देता है. एक महिला ने साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट को बताया कि तीन घंटे के थका देने वाले ओवर टाइम के बाद उसने एक 'मैन-मम' को बुलाया जिसने उसे तीन मिनट तक गले लगाया. उसने बताया जब वह अपने बॉस के बारे में शिकायत कर रही थी तो 'मैन-मम' ने धीरे से उसके कंधे थपथपाए. एक दूसरी महिला ने बताया कि डाइट में फेल होने के बाद वह काफी उदास थी और उसने पास की यूनिवर्सिटी के एक पीजी स्टूडेंट को गले लगाया.
पैसे देकर गले लगने से बनी रहती है दूरी
एक 'मैन-मम' ने बताया कि वह गले लगाकर अपनी रोजी-रोटी नहीं कमाना चाहता. उसका कहना है कि पैसे लेने से इमोशनल दूरी बनी रहती है. वहीं, जो महिलाएं इस तरह की सर्विस लेती हैं, उन्होंने बताया कि पैसे देकर गले लगने से वे ज्यादा सुरक्षित महसूस करती हैं और इससे किसी भी तरह की लिमिट क्रॉस करने से बचा जा सकता है.