trendingNow12854687
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Tax Free Noida: क्या नोएडा में रहने वालों को नहीं देना होगा Tax? क्‍या है Tax Free का मतलब; आम आदमी को कैसे म‍िलेगा फायदा

Noida authority tax free: सीबीडीटी की तरफ से प‍िछले द‍िनों नोएडा को टैक्‍स-फ्री का दर्जा द‍िया गया है. यह क्‍या है और इसका नोएडा अथॉर‍िटी के अलावा आम आदमी को कैसे म‍िलेगा फायदा? यहां पर समझ‍िए पूरा मामला, स‍िंपल लैंग्‍वेज में

Tax Free Noida: क्या नोएडा में रहने वालों को नहीं देना होगा Tax? क्‍या है Tax Free का मतलब; आम आदमी को कैसे म‍िलेगा फायदा
Kriyanshu Saraswat|Updated: Jul 25, 2025, 02:22 PM IST
Share

Tax Free Noida: द‍िल्‍ली से सटे नोएडा में आजकल हर क‍िसी की जुबान पर 'टैक्‍स फ्री' (Tax-Free) है. यह सब उस खबर के बाद हुआ, ज‍िसमें कहा गया नोएडा अब टैक्‍स फ्री ‘tax-free’ हो गया है. इससे कुछ लोगों ने यह समझ ल‍िया क‍ि अब नोएडा में रहने वालों को क‍िसी तरह का टैक्‍स नहीं देना होगा. लेकिन, इसका शहर के कारोबार‍ियों और लोगों के लिए असली मतलब क्‍या है? यह जानना वाकई जरूरी है. टैक्‍स फ्री की खबर आने के बाद बिल्डरों, दुकानदारों और निवेशकों में काफी उत्सुकता बढ़ गई है.

असेसमेंट ईयर 2024-25 से लागू क‍िया जाएगा न‍ियम

प‍िछले द‍िनों केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) की तरफ से घोषणा की गई क‍ि न्यू ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण (NOIDA) को आयकर अधिनियम की धारा 10(46A) के तहत टैक्‍स-फ्री दर्जा मिलेगा. इसे दर्जे को असेसमेंट ईयर 2024-25 से लागू क‍िया जाएगा. जानकारों का कहना है क‍ि यह जितना दिखता है, उससे कहीं ज्‍यादा है. इसका मतलब यह हुआ क‍ि इसके कुछ और पहलू भी हो सकते हैं, ज‍िन पर ध्यान देना जरूरी है. सीबीडीटी (CBDT) की तरफ से जारी प्रेस नोट में साफ क‍िया गया क‍ि नोएडा के ल‍िए टैक्स-फ्री स्टेटस का दर्जा AY 2024-2025 से लागू होगा.

'टैक्स फ्री' की चर्चा हर दूसरे शख्‍स की जुबान पर
इसका मतलब यह नहीं है क‍ि अब यहां रहने वाले लोगों को टैक्स भरने की जरूरत नहीं है. नोएडा में ज‍िस 'टैक्स फ्री' की चर्चा हर दूसरे शख्‍स की जुबान पर है, वो नोएडा अथॉरिटी की तरफ से कुछ इनकम सोर्स पर केंद्र सरकार की तरफ से दी जा रही है. इस न‍ियम के लागू होने के बावजूद यहां रहने वाले लोगों और कारोबार‍ियों को अपनी इनकम पर व‍ित्‍त मंत्रालय के नियमानुसार इनकम टैक्‍स देना होगा. इस मामले से जुड़े जानकारों का कहना है क‍ि यह छूट केवल इनकम टैक्‍स पर लागू होती है. इसका मतलब यह नहीं है क‍ि नोएडा को दूसरे सरकारी चार्ज (जैसे GST या दूसरे स्थानीय टैक्स) से भी छूट मिल गई है.

नोएडा को सभी तरह के टैक्स से छूट मिल गई?
'टैक्स-फ्री' के दर्जे को यह नहीं समझना चाहिए कि नोएडा को सभी तरह के टैक्स से छूट मिल गई है. इसका मकसद नोएडा को इनकम टैक्‍स के बोझ से मुक्त करके उसकी पब्‍ल‍िक इंफ्रास्‍ट्रचर ढांचे और डेवलपमेंट से जुड़ी जिम्मेदारियों को पूरा करने में मदद करना है. लेकिन यह तब ही होगा जब नोएडा अथॉर‍िटी की तरफ से बताई गई शर्तों को पूरा करता रहेगा.' आसान शब्‍दों में कहें तो नोएडा को महज इनकम टैक्‍स में छूट मिली है, बाकी टैक्स उसे देने पड़ सकते हैं. यह छूट तब ही तक है जब तक वह सरकार की तरफ से तय न‍ियमों का पालन करता रहेगा.

क्या टैक्स-फ्री है और क्या नहीं?
आसान शब्‍दों में कहें तो नोएडा को केवल आयकर (income tax) से छूट मिली है. यह छूट दूसरे सरकारी चार्ज (जैसे GST, प्रॉपर्टी टैक्‍स आदि) पर लागू नहीं हो सकती. इसका मतलब यह हुआ क‍ि नोएडा चार्ज और अन्य तरह के पैसे लेना जारी रखेगा. लेकिन अब उसे क‍िराये, फीस या अनुदान से होने वाली कमाई पर इनकम टैक्‍स नहीं देना होगा. यह छूट तभी तक रहेगी जब तक नोएडा शहर के विकास और शहरी योजना के अपने काम को पब्‍ल‍िक के ह‍ित में करता रहेगा. आप यह भी कह सकते हैं क‍ि नोएडा को अपनी कमाई पर इनकम टैक्‍स नहीं देना होगा. लेकिन बाकी के टैक्स और चार्ज उसे पहले की तरह ही वसूलने होंगे.

नोएडा में कारोबार‍ियों को कैसे होगा फायदा?
यह टैक्स छूट सीधे तौर पर नोएडा अथॉरिटी को मिली है. लेकिन नोएडा के ब‍िजनेस को भी इसका अच्छा फायदा मिल सकता है. अथॉरिटी के पास अब पहले से ज्यादा पैसा बचेगा. इससे उम्मीद है कि वह सड़कों, पानी की सप्‍लाई, पब्‍ल‍िक ट्रांसपोर्ट, इंडस्‍ट्र‍ियल सेक्‍टर और अन्य पब्‍ल‍िक खर्च को बढ़ा देगी. जानकारों का कहना है क‍ि इससे नोएडा में काम करने वाले कारोबार‍ियों को इनडायरेक्‍ट फायदा म‍िल सकता है.

टैक्स-फ्री स्टेटस की कोई आखिरी तारीख नहीं
अब आप सोच रहे होंगे क‍ि यह टैक्स-फ्री स्टेटस का दर्जा कब तक रहेगा. इसकी कोई टाइम ल‍िम‍िट नहीं है. लेकिन इसमें शर्त यह है क‍ि यह छूट तब तक जारी रहेगी, जब तक नोएडा यूपी औद्योगिक क्षेत्र विकास अधिनियम, 1976 के तहत पब्‍ल‍िक डेवलपमेंट के अपनी भूमिका का पालन करता रहेगा. टैक्स-फ्री स्टेटस AY 2024-25 से लागू होगा और यह कब तक जारी रहेगा, इस पर क‍िसी तरह का न‍ियम नहीं है. यानी इसकी पहले से कोई अंतिम तिथि नहीं है. 

Read More
{}{}