trendingNow12602497
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

क्या है Starbucks की 'नो कॉफी, नो बाथरूम पॉलिसी' अब बिना पेमेंट कैफे में नहीं मिलेगी एंट्री

Starbucks: कॉफी चेन स्टारबक्स में अब बिना कुछ खरीदे आप बैठकर न तो गप्पे मार पाएंगे और न ही बाथरूम का इस्तेमाल कर पाएंगे.  Tata और अमेरिकी कंपनी Starbucks Corporation का 50:50 का जॉइंट वेंचर पर बनी कॉफी चेन स्टारबक्स ने अपनी पॉलिसी में बड़ा बदलाव कर दिया है.

  क्या है Starbucks की 'नो कॉफी, नो बाथरूम पॉलिसी' अब बिना पेमेंट कैफे में नहीं मिलेगी एंट्री
Bavita Jha |Updated: Jan 15, 2025, 03:52 PM IST
Share

Starbucks New Code of Conduct: कॉफी चेन स्टारबक्स में अब बिना कुछ खरीदे आप बैठकर न तो गप्पे मार पाएंगे और न ही बाथरूम का इस्तेमाल कर पाएंगे.  Tata और अमेरिकी कंपनी Starbucks Corporation का 50:50 का जॉइंट वेंचर पर बनी कॉफी चेन स्टारबक्स ने अपनी पॉलिसी में बड़ा बदलाव कर दिया है. नए बदलाव के तहत अब बिना कॉफी खरीदे आप यहां बैठ नहीं सकेंगे. 

नो कॉफी, नो बाथरूम पॉलिसी  

Starbucks ने अपनी सर्विस में बड़ा बदलाव करते हुए नो कॉफी, नो बाथरूम पॉलिसी लागू कर दी है. नए नियम के मुताबिक आप स्टारबक्स कैफे, बाथरूम का इस्तेमाल सिर्फ तभी कर पाएंगे, जब आप वहां कुछ ऑर्डर करेंगे. यानी बिना पेमेंट किए आप कैफे या बाथरूम का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.  कंपनी का कहना है कि वो अपने कस्टमर के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए ऐसा कर रही है. 

27 जनवरी से लागू होगा नया नियम 

स्टारबक्स की नई पॉलिसी 27 जनवरी से लागू होगी. कंपनी ने कहा है कि नई नीति लागू करने के लिए कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी. बता दें कि कंपनी ने  साल 2018 में एक पॉलिसी बनाई थी, जिसके तहत आप बिना कुछ खरीदे भी कैफे में बैठने सकते थे. अब कंपनी अपनी इसी पॉलिसी को खत्म कर रही है. इसके अलावा कंपनी ने  फ्री रिफिल पॉलिसी को फिर से लागू करने का फैसला किया है, जिसके तहत नॉन मेंबर भी एक बार खरीदी गई चीज को दोबारा फ्री में रिफिलिंग करवा सकते हैं. पहले से सर्विस सिर्फ रिवार्ड्स मेंबर्स के लिए थी.  बता दें कि हाल ही में खबर आई कि कंपनी भारत में अपना कारोबार समेटना चाहती है, कॉफी कैफे को लेकर लोगों में घटती दिलचस्पी औपर घटते रेवेन्यू के चलते कंपनी ऐसा फैसला ले रही है, लेकिन टाटा की ओर से इसका खंडन किया गया. स्टारबक्स भारत में अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए फोकस कर रही है.  

 

Read More
{}{}