When Sensex hit the 1 lakh mark: वैश्विक चुनौतियों के बावजूद भारत का शेयर मार्कट लगातार ऊंचाइयां छू रहा है. सेंसेक्स को 70 हजार से 80 हजार तक पहुंचने में 7 महीने से भी कम समय लगा है. हाल ही में सेंसेक्स ने 85,000 अंक को भी पार कर लिया है. ऐसे में शेयरहोल्डर्स के मन एक ही सवाल है कि सेंसेक्स 1 लाख के जादुई आंकड़ें को कब छुएगा?
सेंसेक्स ने पिछले 45 वर्षों में निवेशकों को 850 गुना का रिटर्न दिया है, जिससे उनकी संपत्ति लगभग 16% की प्रभावशाली सीएजीआर से बढ़ी है. इसे ऐसे समझा जा सकता है कि अप्रैल 1979 में जब सेंसेक्स की शुरुआत हुई उस वक्त अगर किसे ने 1 लाख रुपये का निवेश किया है तो वह राशि अभी 8.5 करोड़ रुपये होगा.
दिसंबर 2025 तक 1 लाख के आंकड़े को छूने की संभावना
बिजनेस अखबार ईटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विशेषज्ञों का कहना है कि दिसंबर 2025 तक सेंसेक्स 1 लाख के जादुई आंकडें को छू लेगा. दलाल स्ट्रीट के तजेड़ियों ने उम्मीद जताई है कि साल 2025 के शुरुआत में यह उपलब्धि हासिल हो जाएगी. हालांकि, यदि सेंसेक्स अपने ऐतिहासिक औसत सीएजीआर 16% को बनाए रखता है, तो 1 लाख का आंकड़ा दिसंबर 2025 के आसपास पहुंचने की अधिक संभावना है. इस जादुई स्तर तक पहुंचने के लिए सेंसेक्स को 17.5% और बढ़ने की जरूरत है.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
डेजर्व के सह-संस्थापक वैभव पोरवाल का कहना है ,"फिलहाल बाजार फंडामेंटल मार्केट के बुनियादी सिद्धांतों और तरलता प्रवाह का प्रतिबिंब है. ऐसे में मार्केट को 12-15% रिटर्न देना चाहिए. इस आधार पर हम एक लाख के आंकड़े तक पहुंचने में 18-24 महीने की उम्मीद करते हैं. हालांकि, बाजार में फ्लो की वजह से खरीदारी गति बेहतर बनी हुई है. ऐसे में हम जल्द ही 1 लाख के आंकड़ें को छू सकते हैं.