vijay shekhar sharma: आजकल ऑनलाइन ठगी के मामले खूब सामने आ रहे हैं. हद तो तब हो गई जब साइबर ठग ने खुद को पेटीएम का सीईओ बताकर विजय शेखर शर्मा के साथ फ्रॉड करने की कोशिश की. पेटीएम सीईओ ने फ्रॉड की कोशिश कर रहे शख्स के साथ हुई बातचीत का स्क्रीन शॉट अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस फ्रॉड की कोशिश का मामला हैरान करने वाला है कि कैसे 55000 करोड़ की कंपनी के मालिक को कथित साइबर अपराधी ठगने की कोशिश करता है.
मेरा नया व्हाट्सएप नंबर सेव कर लो...
पेटीएम के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने एक अजीब व्हाट्सएप घोटाले का खुलासे करता हुए लिखा कि एक ठग ने उनके ही नाम और तस्वीर का इस्तेमालम कर उन्हें मैसेज भेजा. पेटीएम सीईओ ने फ्रॉड की कोशिश करने वाले का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर शेयर किया, यह काफी तेजी से वायरल हो गया. स्क्रीनशॉट के अनुसार, ठग ने खुद को विजय शेखर शर्मा बताते हुए मैसेज किया, 'मैं विजय शेखर शर्मा हूं. यह मेरा नया व्हाट्सएप नंबर है, इसे सेव कर लो.'
ठग को व्हाट्सएप चैट पर उलझाये रखा
इस पर पेटीएम फाउंडर ने मजाकिया जवाब में 'बिल्कुल सर,' लिखकर बातचीत को आगे बढ़ाया. ठग ने पूछा कि क्या शर्मा ऑफिस में हैं और कंपनी के अकाउंट में मौजूद फंड को चेक करने के लिए भी कहा. शर्मा ने चतुराई से इस चैट पर जवाब देते हुए ठग को व्हाट्सएप पर उलझाये रखा. पेटीएम सीईओ ने कहा कि मैं फाइनेंस डिपार्टमेंट से नहीं हूं, इस पर ठग ने उनसे फाइनेंस डिपार्टमेंट में ड्यूटी पर मौजूद लोगों की जानकारी मांगी. इतना ही नहीं, फाइनेंस हेड का नंबर भी मांग लिया.
Impersonating myself to me pic.twitter.com/OtT63fKZU1
— Vijay Shekhar Sharma (@vijayshekhar) May 21, 2025
विजय शर्मा ने कर दी सैलरी बढ़वाने की रिक्वेस्ट
इसके बाद ठग ने विजय शेखर शर्मा को एक फाइल भेजकर कहा कि फाइनेंस हेड से कहो कि वे इसे चेक करें. इस दौरान उन्होंने स्कैमर को यह नहीं बताया कि वह खुद ही पेटीएम के सीईओ हैं. उन्होंने स्कैमर के साथ हुई मजेदार बातचीत के दौरान कहा कि वो अपनी सैलरी बढ़वाने की रिक्वेस्ट करना चाहते हैं. यह मजेदार बातचीत सोशल मीडिया पर खूबर वायरल हो रही है.
यूजर्स की तरफ से इस पर खूब कमेंट किये जा रहे हैं और कथित ठग की नासमझी पर हंस रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'विजय से विजय की बात... मल्टीवर्स का पागलपन!' दूसरे ने लिखा, 'मजाक अलग, यह सीरियस मामला है. कई लोग ऐसे घोटालों में फंस जाते हैं.' लोगों ने कथित ठग की हिम्मत की तारीफ की, जो कि विजय शेखर शर्मा को उनके ही नाम से धोखा देने की कोशिश कर रहा था. इस घटना से ऑनलाइन फ्रॉड की बढ़ती चालाकी सामने आई है. शर्मा ने भले ही इस पूरे मामले को मजाकिया अंदाज में लोगों के साथ शेयर किया लेकिन यह चेतावनी कि फ्रॉड करने वाले लोग आसानी से किसी को भी निशाना बना सकते हैं.