trendingNow12640462
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

'विंडो कहां है?' विंडो सीट का पैसा लेकर इंडिगो ने अलॉट की दीवार, पैसेंजर का सोशल मीडिया पोस्ट हुआ वायरल

Indigo Flight Window Seat: इंडिगो के एक पैसेंजर ने दावा किया कि उसने फ्लाइट में विंडो सीट के लिए पैसे दिए थे. लेकिन उसे दीवार के पास सीट दी गई.

'विंडो कहां है?' विंडो सीट का पैसा लेकर इंडिगो ने अलॉट की दीवार, पैसेंजर का सोशल मीडिया पोस्ट हुआ वायरल
Sudeep Kumar|Updated: Feb 10, 2025, 03:44 PM IST
Share

Indigo Flight: हवाई यात्रा के लिए टिकट बुक करते समय अक्सर यात्री पहले अपनी पसंद की सीट बुक करते हैं. कोई ज्यादा स्पेस के लिए आइल सीट चुनता है तो कोई बाहर के नज़ारों का लुत्फ उठाने के लिए विंडो सीट बुक करता है.

लेकिन सोचिए अगर आप विंडो सीट का पैसा देकर भी सिर्फ दीवार देखें तो? कुछ ऐसा ही हुआ एक इंडिगो पैसेंजर के साथ. युवक ने सोशल मीडिया के माध्यम से कंपनी से इसकी शिकायत की है. 

विंडो कहां है?

स्टार स्पोर्ट्स तमिल के क्रिकेट कमेंटेटर प्रदीप मुथु ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें दिख रहा था कि उनकी विंडो सीट के पास कोई खिड़की नहीं थी, बल्कि वहां एक ठोस दीवार थी. उन्होंने मजाकिया अंदाज में इंडिगो एयरलाइन को टैग करते हुए लिखा, "Dei @IndiGo6E, मैंने विंडो सीट के लिए पैसे दिए थे… विंडो कहां है?"

उनकी यह पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई और अब तक 9 लाख से ज्यादा लोग इस पोस्ट को देख चुके हैं. इस पर कई यूजर्स ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कुछ लोगों ने लिखा कि कई एयरक्राफ्ट्स में स्ट्रक्चर डिजाइन की वजह से कुछ विंडो सीट्स के पास खिड़की नहीं होती. वहीं, कुछ लोगों ने मजाकिया लहजे में इसे "वॉल सीट" कहते हैं.

लोगों ने लिये मजे

एक यूजर ने कहा, "अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस आमतौर पर पहले से जानकारी देती हैं कि विंडो सीट में खिड़की नहीं होगी. इंडिगो को भी ऐसा करना चाहिए." वहीं, एक अन्य यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, "आपको ड्रिल मशीन और हथौड़ा लेकर जाना चाहिए, खुद अपनी विंडो बना लेते!"

इंडिगो एयरलाइन ने इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी और मुथु से अनुरोध किया कि वे डायरेक्ट मैसेज के जरिए अपनी फ्लाइट डिटेल साझा करें ताकि उनकी मदद की जा सके. हालांकि, एयरलाइन की ओर से अब तक इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

Read More
{}{}