trendingNow12363719
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

ब्रिटानिया, बॉम्बे डाइंग, गो एयर...अरबों की दौलत, दर्जनों कंपनियों के मालिक, कौन हैं नेस वाडिया जिनसे IPL की मीटिंग में भिड़ गए किंग खान, किस बात पर हुई लड़ाई

Shahrukh Khan Vs Ness Wadia: नेस वाडिया देश के दिग्गज कारोबारी है.  नेस वाडिया ता ताल्लुक 280 साल पुराने कारोबारी घराने वाडिया ग्रुप से है.  नेस वाडिया के अरबपति पिता नुस्ली वाडिया, वाडिया ग्रुप्स कंपनी के मालिक हैं. 

who is ness wadia
who is ness wadia
Bavita Jha |Updated: Aug 04, 2024, 07:31 AM IST
Share

BCCI Meet IPL Owners: बीसीसीआई (BCCI) ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन के लिए आईपीएल टीमों की मीटिंग बुलाई. मीटिंग वानखेडे स्टेडियम स्थित BCCI के ऑफिस में हुई. मीटिंग में मेगा और मिनी ऑक्शन को लेकर चर्चा शुरू हुई, लेकिन ये चर्चा बहस और फिर झगड़े में बदल गया. KKR के मालिक शाहरुख खान की PBKS के मालिक नेस वाडिया के बीच तीखी बहसबाजी शुरू हो गई. कुछ ही देर में आईपीएल टीम मालिकों की दो लॉबी बन गई . किंग नाइट राइडर के मालिक शाहरुख खान अगले मेगा ऑक्शन के खिलाफ थे, जबकि पंजाब किंग के मालिक नेस वाडिया चाहते थे कि ऑक्शन हो. बहस इतनी बढ़ी कि मीटिंग में तनाव बढ़ गया.  शाहरूख खान जिनसे भिड़े थे वो देश के दिग्गज कारोबारियों में शामिल हैं.  वाडिया परिवार देश का दिग्गज कारोबारी घराना है. इनकी गिनती देश के सबसे पुराने बिजनेसमैन के तौर पर होती है. वाडिया परिवार के पास अरबों की संपत्ति है. वाडिया परिवार की गिनती देश से अरबपतियों में है. 

कौन हैं नेस वाडिया, जिसने भिड़ गए शाहरूख खान  

नेस वाडिया देश के दिग्गज कारोबारी है.  नेस वाडिया ता ताल्लुक 280 साल पुराने कारोबारी घराने वाडिया ग्रुप से है.  नेस वाडिया के अरबपति पिता नुस्ली वाडिया, वाडिया ग्रुप्स कंपनी के मालिक हैं. उनकी मां मौरीन वाडिया फैशन मैगजीन ग्लैडरैग्स की मालकिन हैं. नेस वाडिया खुद कई मल्टीनेशनल कंपनियों की जिम्मेदारी संभालते हैं.  

ब्रिटानिया समेत कई बड़ी कंपनियों के मालिक 

नेस वाडिया वाडिया ग्रुप ऑफ कंपनीज, जो देश के सबसे पुराने कारोबारी घरानों में से एक है, उसमें शामिल है. नेस वाडिया ब्रिटानिया इंडस्ट्री के डायरेक्टर हैं.  बिस्कुट, रस्क, ब्रेड, केक्स, और डेयरी प्रोडक्ट्स बनाने वाली ब्रिटानिया का मार्केट कैप 1.39 ट्रिलियन डॉलर का है. इसके अलावा नेस वाडिया बॉम्बे डाइंग की भी कमान संभालते हैं. कंपनी का मार्केट कैप 45.79 अरब डॉलर का है. नेस वाडिया बॉम्बे बर्मा ट्रेडिंग कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. 

नेस वाडिया का बिजनेस  

बॉम्बे बर्मा ट्रेडिंग कंपनी के मेनेजिंग डायरेक्ट के पोस्ट के अलावा नेस वाडिया नेशनल पेट्रोराइड लिमिटेड के चेयरमैन हैं. उनकी कई कंपनियों में हिस्सेदारी है. वाडिया समूह के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में वो शामिल है. वाडिया समूह में GoAir से लेकर NPL, बॉम्बे बर्मा, ब्रिटानिया, बॉम्बे डाइंग, वाडिया हॉस्पिटल, समेत कई कंपनियां शामिल है. साल 2008 में नेस वाडिया ने प्रीति जिंटा और मोहित बर्मान के साथ मिलकर 76 करोड़ डॉलर में किंग्स एलेवन पंजाब आईपीएल टीम खरीदी थी.  

नेस वाडिया की दौलत  

नेस वाडिया के नेटवर्थ को लेकर स्पष्ट आंकड़े पब्लिक प्लेटफॉर्म पर मौजूद नहीं है. फोर्ब्स के मुताबिक नेस वाडिया के पिता नुस्ली वाडिया के पास 5.1 अरब डॉलर की संपत्ति है. वाडिया परिवार देश के सबसे अमीर परिवारों में शामिल है.   

Read More
{}{}