DBS Bank: डीबीएस बैंक के सीईओ पीयूष गुप्ता बीते कुछ महीनों से लगातार चर्चा में है. पीयूष गुप्ता की सैलरी में बड़ी बढ़ोतरी हुई है. साल 2024 में 56 फीसदी सैलरी हाइक के साथ उन्हें 115 करोड़ रुपये का सैलरी पैकेड मिला. अब 15 सालों के बाद वो अपना पद छोड़ रहे हैं. नवंबर 2009 से डीबीएस ग्रुप से जुड़े पीयूष गुप्ता अब अपना पद छोड़ रहे हैं. उनकी जगह तन सू शन नए सीईओ नियुक्त किए गए हैं.
15 साल बाद छोड़ रहे हैं पद
डीबीएस ग्रुप होल्डिंग लिमिटेड (DBS Group Holdings Ltd) के भारतीय मूल के CEO पीयूष गुप्ता अपनी पद छोड़ रहे हैं. 15 सालों तक इस कुर्सी पर बैठने वाले पीयूष का कार्यकाल अब खत्म हो गया है. सिंगापुर के शीर्ष बैंकर पीयूष गुप्ता ने 15 वर्षों तक डीबीएस बैंक की कमान संभालने के बाद इसके मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) का पद छोड़ दिया है. गुप्ता के स्थान पर अब डीबीएस बैंक की कमान तान सु शान संभालेंगी.
वह डीबीएस के इतिहास में पहली महिला सीईओ हैं. डीबीएस की प्रमुख शेयरधारक कंपनी टेमासेक होल्डिंग्स के सीईओ दिलहान पिल्लै ने कहा कि गुप्ता ने अपने 15 वर्षों के कार्यकाल में डीबीएस के व्यापक कायाकल्प को अंजाम दिया और बैंक को लगातार कई मंचों से सर्वश्रेष्ठ बैंक का पुरस्कार हासिल हुआ है. पिल्लै ने शुक्रवार को डीबीएस की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में पढ़े गए एक बयान में कहा कि डीबीएस के चेयरमैन पीटर सीह और गुप्ता के बीच साझेदारी ने बैंक, इसकी फ्रेंचाइजी, इसके शेयरधारकों और वित्तीय सेवा क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण मूल्य सृजित किया.
भारत से रिश्ता
पीयूष भारत के मेरठ में जन्मे हैं. नवंबर, 2009 में पहली बार डीबीएस बैंक के सीईओ की भूमिका संभाली थी. उसके बाद से वह 15 से अधिक वर्षों तक इसके शीर्ष अधिकारी रहे. भाषा