trendingNow12721120
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Bank Band: आज नहीं होगा बैंकों में कोई कामकाज, शेयर बाजार में भी रहेगी छुट्टी, 18 अप्रैल को क्या खुला, क्या सब बंद?

Bank Holiday: 18 अप्रैल, शुक्रवार को देश के अधिकांश हिस्से में बैंकों की छुट्टी रहने वाली है.  बैंकों में कामकाज नहीं होगा. सिर्फ बैंक ही नहीं स्कूल-कॉलेज भी आज बंद हैं. सरकारी दफ्तरों में भी आज छुट्टी रहने वाली है. शेयर बाजार में तो ये छुट्टी थोड़ी लंबी ही हो गई.

Bank Band: आज नहीं होगा बैंकों में कोई कामकाज, शेयर बाजार में भी रहेगी छुट्टी, 18 अप्रैल को क्या खुला, क्या सब बंद?
Bavita Jha |Updated: Apr 18, 2025, 10:22 AM IST
Share

Bank Holiday: 18 अप्रैल, शुक्रवार को देश के अधिकांश हिस्से में बैंकों की छुट्टी रहने वाली है.  बैंकों में कामकाज नहीं होगा. सिर्फ बैंक ही नहीं स्कूल-कॉलेज भी आज बंद हैं. सरकारी दफ्तरों में भी आज छुट्टी रहने वाली है. शेयर बाजार में तो ये छुट्टी थोड़ी लंबी ही हो गई. 17 अप्रैल के बाद शेयर बाजार सीधे 21 अप्रैल को खुलने वाले हैं. 18 अप्रैल देश के अधिकांश हिस्से में छुट्टी है.  

आज बैंक क्यों बंद ?  
18 अप्रैल को देशभर के कई शहरों में बैंकों समेत सरकारी दफ्तरों की छुट्टी रहेगी. दरअसल आज गुड फ्राईडे हैं.  रिजर्व बैंक के मुताबिक 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे के चलते बैंकों की छुट्टी रहने वाली है.  गुड फ्राइडे Negotiable Instruments Act, 1881 के तहत एक मान्यता प्राप्त बैंक अवकाश है.  

इन शहरों में बैंकों की छुट्टी

RBI की हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक नई दिल्ली, पटना, कोलकाता, लखनऊ, अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, इंफाल, ईटानगर, कानपुर, कोच्चि, कोहिमा, मुंबई, नागपुर, पणजी, रायपुर, रांची, शिलांग और तिरुवनंतपुरम यानी देश के अधिकांश हिस्से में बैंक बंद रहेंगे. हालांकि त्रिपुरा, असम, राजस्थान, जम्मू, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर में बैंकों में सामान्य दिन की तरह कामकाज होगा.  

शेयर बाजार की लंबी छुट्टी 

शेयर बाजार में आने वाले  तीन दिनों तक कारोबार नहीं होगा. शुक्रवार को गुड फ्राईडे के चलते शेयर बाजार में ट्रेडिंग बंद रहेगी. शनिवार और रविवार को वीकेंड के कारण बीएसई और एनएसई बंद रहेंगे. यानी 17 अप्रैल के बाद शेयर बाजार सीधे  21 अप्रैल 2025 सोमवार को खुलेंगे.   इस दौरान इक्विटी, डेरिवेटिव, एसएलबी सेगमेंट में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी. इतना ही नहीं करेंसी रेडिवेटिव सेंगमेंट भी बंद रहेगा, एनडीएस-आरएसटी और ट्राई पार्टी रेपो भी बंद रहेंगे. 

इस साल शेयर बाजार कब-कब रहेंगे बंद 

1 मई को महाराष्ट्र दिवस के कारण शेयर बाजार बंद रहेगा. 15 अगस्त, 27 अगस्त, 2 अक्टूबर, 21 और 22 अक्टूबर को दिवाली के अलावा 5 नवंबर को गुरु नानक जयंती के कारण शेयर बाजार बंद रहेगा. वहीं  25 दिसंबर को क्रिसमस के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेगा.  

क्या सब खुले रहेंगे  

बैंक, शेयर बाजार, स्कूल कॉलेज, सरकारी दफ्तर इन सबके के अलावा बाजार, प्राइवेट ऑफिस, ट्रेन, बस सब आम दिनों की तरह ही चलते रहेंगे. बैंकों के बंद रहने की स्थिति में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की सुविधा मिलती रहेगी. एटीएम के कैश निकासी की भी सुविधा जारी रहेगी. 

Read More
{}{}