RBI Bank Holiday: RBI के नियमों के तहत हर रविवार को देशभर में बैंक बंद रहते हैं. इसके अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहते हैं. हालांकि, महीने के पहले और तीसरे शनिवार को बैंक खुले रहते हैं. जनवरी 2025 में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय त्यौहारों को मिलाकर कुल 13 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. इनमें रविवार और शनिवार की छुट्टियां भी शामिल हैं.
कल सोमवार यानी 6 जनवरी को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती के अवसर पर चंडीगढ़ में बैंक बंद रहेंगे. हालांकि, ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस उपलब्ध रहेंगी. ऐसे में अगर आप भी कल बैंक जाने की योजना बना रहे हैं तो स्थानीय शाखा में जाने से पहले एक बार जरूर पता कर लें, क्योंकि भारत में अलग-अलग राज्यों में छुट्टियां अलग-अलग होती हैं.
बैंक जाने से पहले करें पता
सभी बैंक छुट्टियों की जानकारी भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के प्रावधानों के तहत घोषित वार्षिक छुट्टी कैलेंडर में दी गई है. इस एक्ट के तहत चेक और प्रॉमिसरी नोट जैसे लेन-देन के साधन छुट्टियों के दौरान मान्य नहीं होते हैं.
ऐसे में बैंक जाने से पहले आपको यह सुझाव दिया जाता है कि आप अपने स्थानीय बैंक की शाखा के कामकाजी समय और छुट्टियों की स्थिति की पुष्टि कर लें.
सिखों के दसवें गुरु थे गुरु गोबिंद सिंह
श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती पूरे देश में, खासकर सिख समुदाय के बीच बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है. इस दिन लोग एक-दूसरे की खुशहाली और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं. इसके साथ ही गुरु गोबिंद जी की कविताओं का पाठ और श्रवण भी किया जाता है.
गुरु गोबिंद सिंह जी एक योद्धा, कवि, दार्शनिक और सिखों के दसवें गुरु थे. उन्होंने 1675 में नौ साल की उम्र में सिखों के दसवें गुरु के रूप में पदभार संभाला, जब उनके पिता, गुरु तेग बहादुर जी को मुगल सम्राट औरंगजेब द्वारा फांसी दे दी गई थी. गुरु तेग बहादुर जी सिखों के नौवें गुरु थे.