Bank Holiday: अगर आप सोमवार को बैंक जाने की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. कल यानी 21 अप्रैल 2025 को देश के कुछ हिस्सों में बैंक बंद रहने वाले हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से जारी बैंक हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, उत्तर पूर्वी राज्य त्रिपुरा में गरिया पूजा के उपलक्ष्य में बैंकों में छुट्टी घोषित की गई है. यह छुट्टी RBI की Negotiable Instruments Act के तहत दी गई है.
हालांकि, यह अवकाश केवल त्रिपुरा राज्य में लागू होगा. यानी देश के बाकी राज्यों में बैंकिंग सेवाएं सामान्य रूप से जारी रहेंगी. बैंक ब्रांच बंद होने के बावजूद नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई और एटीएम सेवाएं पहले की तरह चालू रहेंगी. ग्राहक डिजिटल माध्यमों से पैसे ट्रांसफर करने, बिल पेमेंट और बाकी ट्रांजैक्शन बिना किसी रुकावट के कर सकते हैं.
गरिया पूजा क्या है?
गरिया पूजा त्रिपुरा का एक प्रमुख पारंपरिक त्योहार है. इस त्योहार को विशेष रूप से जनजातीय समुदाय बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाते हैं. यह त्योहार बैशाख महीने में मनाया जाता है. यह त्योहरा समृद्धि, कृषि और खुशहाली की देवी 'गरिया' माता को समर्पित है. पूजा में बांस, फूल, मुर्गा और शराब जैसी चीजों की आहुति दी जाती है. जनजातीय रीति-रिवाजों के अनुसार, यह दिन सामाजिक एकता और सांस्कृतिक परंपराओं को भी दर्शाता है.
वैश्विक हालात के बीच RBI की क्या होगी रणनीति?
टैरिफ वार के बीच भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा है कि केंद्रीय बैंक तेजी से बदल रही वैश्विक परिस्थितियों पर लगातार नजर रखेगा और अपनी नीतिगत कार्रवाई में 'सक्रिय और तत्पर' बना रहेगा. उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था और वित्तीय बाजारों ने उल्लेखनीय लचीलापन दिखाया है. साथ ही मल्होत्रा ने आगाह किया कि अर्थव्यवस्था और वित्तीय बाजार ''अस्थिर वैश्विक वातावरण की अनिश्चितताओं से अछूते नहीं हैं.''