trendingNow12666490
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

IOC, HPCL के बाद अब BPCL...सरकारी कंपनी को चलाने के लिए क्यों नहीं मिल रहे योग्य उम्मीदवार?

BPCL Job: सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में अधिकांश बोर्ड-स्तर पद की नियुक्तियां पीईएसबी की सिफारिशों के आधार पर की जाती हैं. हालांकि, पीईएसबी को सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों में शीर्ष पद पर नियुक्ति के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा है.

IOC, HPCL के बाद अब BPCL...सरकारी कंपनी को चलाने के लिए क्यों नहीं मिल रहे योग्य उम्मीदवार?
Sudeep Kumar|Updated: Mar 02, 2025, 12:10 PM IST
Share

BPCL Recruitment: देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों में लीडरशिप का संकट गहराता जा रहा है. पहले हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) और अब भारत पेट्रोलियम (BPCL) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) पद के लिए उपयुक्त उम्मीदवार ढूंढना सरकार के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है. 

सार्वजनिक उपक्रमों में शीर्ष पदों पर नियुक्ति की जिम्मेदारी पब्लिक एंटरप्राइज सेलेक्शन बोर्ड (PESB) की होती है. PESB ने BPCL के चेयरमैन पद के लिए बीपीसीएल के निदेशक (वित्त) वेत्सा रामकृष्ण गुप्ता और इसके निदेशक (रिफाइनरी) एस खन्ना सहित एक दर्जन उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया, लेकिन कोई भी योग्य नहीं पाया गया. इस पद के आवेदकों के पास जरूरत से कम विशेषज्ञता थी, जो इतने बड़े संगठन को चलाने के लिए पर्याप्त नहीं है.

पेट्रोलियम क्षेत्र की चौथी कंपनी जिसे नहीं उपयुक्त उम्मीदवार

पीईएसबी ने प्रशासनिक मंत्रालय को ‘खोज सह चयन समिति सहित चयन के लिए आगे की कार्रवाई का एक उचित तरीका चुनने’ की सलाह दी है. बीपीसीएल के मौजूदा प्रमुख जी कृष्णकुमार इस साल 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त होंगे. 

बीपीसीएल पेट्रोलियम क्षेत्र की चौथी कंपनी है, जिसके लिए पीईएसबी को 2021 से कोई उपयुक्त उम्मीदवार नहीं मिल पाया है. मई, 2023 में पीईएसबी ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) में शीर्ष पद के लिए किसी नाम की सिफारिश नहीं की थी. फिर यह कार्य एक खोज सह चयन समिति को सौंप दिया गया. खोज सह चयन समिति ने बाद में अरविंदर सिंह साहनी को इस पद के लिए चुना, जिन्हें नवंबर, 2024 में आईओसी का चेयरमैन नियुक्त किया गया. 

पिछले साल जून में पीईएसबी ने एचपीसीएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के पद के लिए कंपनी बोर्ड के एक निदेशक और इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सहित आठ उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया, लेकिन उन सभी की उम्मीदवारी को खारिज कर दिया. एचपीसीएल का शीर्ष पद 31 अगस्त, 2024 से रिक्त है. उस समय पुष्प कुमार जोशी इस पद से सेवानिवृत्त हुए थे. 

तेल कंपनियों में लीडरशिप का संकट!

इससे पहले जून, 2021 में पीईएसबी ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) के शीर्ष पद के लिए उम्मीदवार की तलाश करते हुए इसी तरह के निष्कर्ष पर पहुंचा था. एक साल बाद एक खोज-सह-चयन समिति ने उस पद के लिए बीपीसीएल के पूर्व चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अरुण कुमार सिंह को चुना था. 

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में अधिकांश बोर्ड-स्तर पद की नियुक्तियां पीईएसबी की सिफारिशों के आधार पर की जाती हैं. हालांकि, पीईएसबी को सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों में शीर्ष पद पर नियुक्ति के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा है.

(इनपुट-भाषा)

Read More
{}{}