trendingNow12662449
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

विदेशी कंपनी से क्यों लीज पर जहाज लेगी भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी? Indigo ने बताई वजह

Indigo Norse Atlantic Airways Deal: इंडिगो ने तीन और बोइंग 787-9 विमानों को डैम्प लीज पर लेने का समझौता किया है. ये विमान वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में भारत पहुंचेंगे और भारत से बाहर लंबी दूरी के मार्गों पर सेवाएं देंगे.

विदेशी कंपनी से क्यों लीज पर जहाज लेगी भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी? Indigo ने बताई वजह
Sudeep Kumar|Updated: Feb 26, 2025, 11:58 PM IST
Share

Indigo: भारत की सबसे बड़ी और विश्वसनीय एयरलाइन कंपनियों में से एक इंडिगो ने ने बुधवार को कहा है कि वह नॉर्स अटलांटिक एयरवेज के साथ समझौते के तहत अपने बेड़े में तीन अन्य बोइंग 787-9 विमान शामिल करेगी. इंडिगो ने नॉर्स अटलांटिक एयरवेज से पहले ही एक बोइंग 787 विमान लीज पर लिया है, जो मार्च 2025 से दिल्ली-बैंकॉक रूट पर उड़ान भरेगा. 

अब, एयरलाइन ने तीन और बोइंग 787-9 विमानों को डैम्प लीज पर लेने का समझौता किया है. ये विमान वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में भारत पहुंचेंगे और भारत से बाहर लंबी दूरी के मार्गों पर सेवाएं देंगे. डैम्प लीज का मतलब है कि नॉर्स अटलांटिक एयरवेज कंपनी को विमान और उसका रखरखाव की जिम्मेदारी मिलेगी, लेकिन क्रू और इंश्योरेंस की जिम्मेदारी इंडिगो के पास होगी. 

फिलहाल छह महीने के लिए समझौता

एयरलाइन ने कहा कि इन तीन विमानों का डैम्प लीज समझौता छह महीने के लिए हुआ है लेकिन नियामकीय अनुमोदन के अधीन इसे 18 महीने तक बढ़ाया जा सकता है. फिलहाल इंडिगो दिल्ली और मुंबई से इस्तांबुल के लिए तुर्की एयरलाइंस से पट्टे पर लिए गए चौड़े आकार वाले दो बोइंग 777 विमानों का संचालन करती है. इंडिगो ने फरवरी की शुरुआत में नॉर्स अटलांटिक एयरवेज के साथ एक बोइंग 787 विमान को पट्टे पर लेने के लिए एक सौदे की घोषणा की थी. 

इंडिगो ने बयान में कहा कि इस सौदे में शामिल बोइंग 787 विमान की आपूर्ति प्रक्रिया पटरी पर है. कंपनी ने कहा कि वह एक मार्च 2025 से दिल्ली-बैंकॉक मार्ग पर परिचालन शुरू करने वाली है. 

कंपनी के CEO ने क्या कहा?

इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पीटर एल्बर्स ने कहा कि यह महत्वपूर्ण उपलब्धि इंडिगो की अपनी वैश्विक उपस्थिति को व्यापक बनाने और अपने ग्राहकों को यात्रा के अधिक अवसर प्रदान करने की रणनीतिक प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है. इंडिगो ने कहा कि चौड़े आकार वाले इन विमानों के उसके बेड़े में शामिल होने के बाद उसके पास चौड़े आकार वाले विमानों की संख्या बढ़कर छह हो जाएगी.

इंडिगो ने 30 एयरबस 350-900 विमानों का एक ऑर्डर भी दिया है, जिसमें अतिरिक्त 70 विमानों का विकल्प भी है, जिनकी आपूर्ति 2027 से शुरू होने की उम्मीद है. 

Read More
{}{}