trendingNow12699849
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Bank Holiday: ईद पर आज खुले हैं देशभर के बैंक, RBI ने क्यों कैंसिल की 31 मार्च की छुट्टी, इनकम टैक्स, बीमा ऑफिस भी खुले, शेयर बाजार की छुट्टी

Bank Holidays Eid: 31 मार्च को देशभर में ईद-उल-फितर मनाया जाएगा. ईद के मौके पर देशभर के सरकारी दफ्तारी, स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे. हालांकि RBI के आदेश पर देशभर के बैंकों को खोला गया है. आज बैंकों की छुट्टी रद्द कर दी गई.  

Bank Holiday: ईद पर आज खुले हैं देशभर के बैंक, RBI ने क्यों कैंसिल की 31 मार्च की छुट्टी, इनकम टैक्स, बीमा ऑफिस भी खुले, शेयर बाजार की छुट्टी
Bavita Jha |Updated: Mar 31, 2025, 11:45 AM IST
Share

Bank Holiday on Eid 2025: 31 मार्च को देशभर में ईद-उल-फितर मनाया जा रहा है. ईद के मौके पर देशभर के सरकारी दफ्तारी, स्कूल, कॉलेज बंद हैं.  देश के अधिकांश हिस्सों में भी बैंकों की छुट्टियां थी, लेकिन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने इस छुट्टी को रद्द कर दिया है. 
आरबीआई ने बैंक के कर्मचारियों की ईद की छुट्टियां कैंसिल कर दी है. अब सवाल ये कि आखिर ये छुट्टी क्यों रद्द की गई ?  जहां 31 को बैंक खुले हैं  तो वहीं अगले दिन यानी 1 अप्रैल को बैंकों की छुट्टी रहेगी.  

ईद की छुट्टी कैंसिल  

RBI के हॉलीडे कैलेंडर के हिसाब से 31 मार्च को देश के अधिकांश हिस्सों में बैंकों की छुट्टी घोषित थी. आरबीआई की वेबसाइट पर अभी भी 31 मार्च की छुट्टी दिख रही है, लेकिन केंद्रीय बैंक की ओर से प्रेस रिलीज जारी कर बैंकों की छुट्टी कैंसिल कर दी गई. बैंक ने इस बारे में प्रेस रिलीज, ट्वीट कर जानकारी दी. दरअसल 31 मार्च को फाइनेंशियल ईयर 2024-25 का लास्ट दिन है इसलिए RBI ने बैंक कर्मचारियों की छुट्टी कैंसिल कर दी है.  

फाइनेंशियल ईयर का आखिरी दिन  

31 मार्च  फाइनेंशियल ईयर 2024-25 का आखिरी दिन है. ऐसे में आरबीआई ने फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन को बैलेंस करने के लिए बैंकों को खोलने का फैसला किया है. हालांकि 31 मार्च को बैंकों में सभी तरीके के काम नहीं होंगे. सिर्फ कुछ तय ट्रांजैक्शन किए जाएंगे. चालू वित्त वर्ष के आखिरी दिन होने की वजह 31 मार्च को इनकम टैक्स, कस्टम ड्यूटी, एक्साइज ड्यूटी और जीएसटी से जुड़े पेमेंट होंगे. इस दिन पेंशन और सरकारी भत्तों के डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़े पेमेंट हो सकेंगे. 

शेयर बाजार बंद

बैंक के बाद अगर शेयर बाजार की बात करें तो ईद-उल-फितर के मौके पर यानी 31 मार्च, 2025 को शेयर बाजार बंद रहेंगे. BSE और NSE छुट्टी कैलेंडर के अनुसार, ये दोनों शेयर बाजार 31 मार्च, 2025 को ईद-उल-फितर के लिए बंद रहेंगे.  करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट भी बंद रहेगा. 31 मार्च को फाइनेंशियल ईयर का आखिरी दिन की वजह से बैंक खुले रहेंगे. लेकिन दूसरे दिन यानी 1 अप्रैल को देश के कुछ राज्यों को छोड़कर सभी जगहों पर कामकाज बंद रहेगा.  

 

Read More
{}{}