Holiday on Muharram 2025: मुहर्रम इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना है और इसी से इस्लामिक नए साल की शुरुआत माना जाता है. भारत में इस साल मुहर्रम की तारीख 6 जुलाई को है. मुहर्रम के दिन भारत के कई राज्यों में सरकारी छुट्टी होती है. सरकारी और और निजी स्कूल, कॉलेज, बंद रहते हैं. ऑफिस और सरकारी दफ्तर बंद रहते हैं. बैंकों की भी छुट्टी रहती है, लेकिन इस बार मुहर्रम के लिए RBI की ओर से बैंकों की छुट्टी की घोषणा नहीं की गई है. अगर साल 2023 और 2024 के आरबीआई हॉलीडे कैलेंडर को देखें दोनों ही साल मुहर्रम के मौके पर छुट्टी थी. इस बार ये छुट्टी कैलेंडर से गायब है.
6 जुलाई को मुहर्रम, बैंकों की छुट्टी या नहीं
इस साल 6 जुलाई को बैंकों की छुट्टी रहने वाली है. 6 जुलाई को देशभर में मुहर्रम का त्योहार मनाया जाएगा. मुहर्रम के मौके पर सरकारी दफ्तरों, स्कूल-कॉलेज बंद रहते हैं. साल 2024 में RBI ने 17 जुलाई को मुहर्रम/ अशूरा की छुट्टी दी थी. उससे पहले साल 2023 में भी आरबीआई ने 29 जुलाई को मुहर्रम के मौके पर बैंक बंद थे. इस साल मुहर्रम 6 जुलाई को है, लेकिन आरबीआई की ओर से उसकी छुट्टी हॉलीडे कैलेंडर में नहीं है. न ही 7 जुलाई को ही बैंकों को बंद रखने का आदेश है.
6 जुलाई को बैंक रहेंगे बंद
6 जुलाई को भले ही आरबीआई ने मुहर्रम की छुट्टी नहीं दी है, लेकिन उस दिन बैंक बंद रहेंगे. 6 जुलाई 2025 रविवार की साप्ताहिक छुट्टी के चलते देशभर के निजी और सरकारी बैंकों में छुट्टी रहेगी. ये छुट्टी साप्ताहिक छुट्टी है, मुहर्रम की नहीं. जुलाई में बैंक दूसरे और चौथे शनिवार और चार रविवार की वीकली छुट्टी के अलावा कुल 13 दिन बंद रहेंगे. 3 जुलाई को करची पूजा और 5 जुलाई को गुरु गोविंद सिंह जयंती के चलते बैंकों में छुट्टी रहेगी.
क्या मुहर्रम पर बंद रहेंगे शेयर बाजार ?
मुहर्रम पर शेयर बाजार की भी छुट्टी नहीं है. हालांकि रविवार के चलते सामान्य तौर पर स्टॉक मार्केट बंद रहेगा. जुलाई में शेयर बाजार की कोई छुट्टी नहीं है. शेयर बाजार में अब सीधे 15 अगस्त की छुट्टी होने वाली है. शेयर बाजार हर शनिवार-रविवार को बंद रहते हैं, जो इस बार भी बंद रहेंगे.