Bank Holiday For 29th May: आरबीआई की तरफ से जारी की जाने वाली बैंकों की छुट्टी में कई छुट्टियां क्षेत्रीय हिसाब से होती हैं. ऐसी ही एक छुट्टी आज की यानी 29 मई की है. 29 मई यानी गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों का अवकाश है. अगर आज हिमाचल में रहते हैं और आपका से जुड़ा कोई काम अटका है तो इसके लिए आपको ऑनलाइन बैंकिंग की मदद लेनी पड़ेगी. आप एटीएम मशीन के जरिये भी अपने काम कर सकते हैं. इस तरह आप कई कामों को घर बैठे-बैठे निपटा सकते हैं.
आरबीआई ने क्यों दी आज की छुट्टी?
29 मई 2025 (गुरुवार) को हिमाचल प्रदेश के सभी बैंकों को अवकाश दिया गया है. यह छुट्टी महाराणा प्रताप की जयंती के उपलक्ष्य में दी गई है. आज का दिन वीर योद्धा महाराणा प्रताप को समर्पित किया गया है. महाराणा प्रताप को अपनी वीरता और मुगलों के खिलाफ युद्ध करने के लिए जाना जाता है. इस बार 31 मई यानी शनिवार को सभी बैंक खुले रहेंगे. दरअसल, बैंकों का हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को अवकाश रहता है. 31 मई को महीने का पांचवां शनिवार होने के कारण बैंक खुले रहेंगे.
जून के महीने का हॉलीडे कैलेंडर आरबीआई की तरफ से जारी कर दिया गया है. इस बार जून के महीने में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे. जून के महीने में बकरीद, कुछ रीजनल फेस्टिवल और हफ्ते की तय छुट्टियां हैं. सभी बैंक महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहे हैं. आरबीआई के कैलेंडर में छुट्टियों का शेड्यूल राज्यों के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है. केरल के कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में 6 जून (शुक्रवार) को ईद-उल-अदहा (बकरीद) के कारण बैंक बंद रहेंगे. देशभर में 7 जून (शनिवार) को बकरीद (ईद-उल-जुहा) की छुट्टी रहेगी.
जून की छुट्टियों की लिस्ट
> 1 जून (रविवार): देशभर में बैंकों का वीकली ऑफ रहेगा.
> 6 जून (शुक्रवार): केरल में ईद-उल-अदहा (बकरीद) के कारण बैंक बंद रहेंगे.
> 7 जून (शनिवार): देशभर में बकरीद (ईद-उल-ज़ुहा) के कारण बैंक बंद रहेंगे.
> 8 जून (रविवार): देशभर में बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा.
> 11 जून (बुधवार): सिक्किम और हिमाचल प्रदेश में संत गुरु कबीर जयंती / सागा दावा के कारण बैंक बंद रहेंगे.
> 14 जून (शनिवार): पूरे देश में दूसरे शनिवार की छुट्टी रहेगी.
> 15 जून (रविवार): पूरे भारत में बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा.
> 22 जून (रविवार): देशभर में बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा.
> 27 जून (शुक्रवार): ओडिशा और मणिपुर में रथ यात्रा / कांग (रथयात्रा) के कारण बैंक बंद रहेंगे.
> 28 जून (शनिवार): देश में चौथे शनिवार की छुट्टी रहेगी.
> 29 जून (रविवार): पूरे भारत में बैंकों का वीकली ऑफ रहेगा.
> 30 जून (सोमवार): मिजोरम में रेमना नी के कारण बैंक बंद रहेंगे.