HDFC Bank: प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक पर चाबुक चला है. देश के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने भारी भरकम जुर्माना लगाया है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंक पर 75 लाख की पेनेल्टी लगाई है. अब सवाल ये कि आखिर बैंक ने कौन सी गड़बड़ी की है कि उसपर इतना बड़ा जुर्माना लगाया गया है.
आरबीआई पर जुर्माना
भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को एचडीएफसी बैंक पर बैंकिंग नियमों की अनदेखी के चलते भारी भरकम जुर्माना लगाया है. एचडीएफसी बैंक के अलावा पंजाब एंड सिंध बैंक पर भी बैंकिंग नियमों की अनदेखी के चलते ये जुर्माना लगाया है. आरबीआई ने एचडीएफसी बैंक पर 75 लाख रुपये तो पंजाब एंड सिंध बैंक पर 68.20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. बैंकों की निगरानी करने वाली केंद्रीय बैंक आरबीआई की ओर से ये जुर्माना लगाया गया है.
HDFC पर क्यों लगा जुर्माना
एचडीएफसी बैंक की ओर से केवाईसी यानी Know Your Customer (KYC) की गाइडलाइंस का सही से पालन नहीं किया गया. केवाईसी नियमों की अनदेखी के चलते एचडीएफसी बैंक पर ये भारी भरकम जुर्माना लगाया गया है. बता दें कि बैंकिंग गाइडलाइंस की निगरानी करने वाली आरबीआई के पास पेनेल्टी लगाने की शक्ति है.एचडीएफसी के अलावा पंजाब एंड सिंध बैंक पर भी 68 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इस बैंक पर सेविंग अकाउंट के नियमों की अनदेखी और सेंट्रलाइज्ड रिपॉजिटरी की गाइनलाइंड को सही से न मानने की वजह से ये जुर्माना लगाया गया है .
क्या होगा खाताधारकों पर असर
बैंकिंग नियमों की अनदेखी के चलते बैंक पर ये जुर्माना लगा है. यह जुर्माना बैंक की ओर से कंप्लायंस में कमियों की वजह से लगाया गया है. इस जुर्माने का बैंक और ग्राहकों के बीच से कोई लेना देना नहीं है. ये पेनेल्टी बैंक और आरबीआई के बीच का मुद्दा है. ग्राहकों के ट्रांजैक्शन, लेनदेन, लोन आदि किसी पर भी इस पेनेल्टी का कोई असर नहीं होगा. यानी अगर आपका खाता एचडीएफसी बैंक में है या पंजाब एंड सिंध बैंक में हो, रिजर्व बैंक की ओर से लगाए गए इस जुर्माने का बैंक के खाताधारकों पर कोई असर नहीं होगा.