trendingNow12699739
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

धोनी को ₹6 करोड़ तो अभिषेक बच्चन को हर महीने ₹19 लाख...देश का सबसे बड़ा बैंक SBI क्यों दे रहा है ये रकम, बैठे-बिठाए हो रही मोटी कमाई

SBI DEAL: देश के सबसे बड़े सरकारी, दिग्गज बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( SBI) ब्रांड एंडोर्समेंट के बदले  एमएस धोनी को मोटी फीस देता है. एसबीआई की योजनाओं, स्कीम, बैंक की फैसिलिटी जैसी तमाम सुविधाओं के बारे में लोगों को विज्ञापन के जरिए बताने के एवज में उन्हें 6 करोड़ रुपये की सालाना फीस मिलती है.   

धोनी को ₹6 करोड़ तो अभिषेक बच्चन को हर महीने ₹19 लाख...देश का सबसे बड़ा बैंक SBI क्यों दे रहा है ये रकम, बैठे-बिठाए हो रही मोटी कमाई
Bavita Jha |Updated: Mar 30, 2025, 11:34 AM IST
Share

SBI Bank: देश के सबसे बड़े सरकारी, दिग्गज बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( SBI) के पास 50 करोड़ से अधिक कस्टमर्स, 50,000 से अधिक कर्मचारी, 22500 से अधिक ब्रांच हैं. देश और दुनिया के कई देशों में एसबीआई की शाखाएं हैं.  आम तौर पर लोग कर्ज लेते हैं या फिर सेविंग करने के लिए बैंक को पैसा देते हैं, लेकिन देश का सबसे बड़ा बैंक क्रिकेटर एमएस धोनी को 6 करोड़ रुपये तो अभिनेता अभिषेक बच्चन को हर महीने साढ़े 18 लाख रुपये देता है. आप सोच रहे होंगे कि आखिर बैंक इन दोनों को बैंक ये मोटी रकम देता क्यों है ? 

SBI धोनी को देता है 6 करोड़  

भले ही महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट नहीं खेलते हो, लेकिन उनका जलवा बरकरार है. धोनी भारत के ब्रांड एंडोर्समेंट के पावरहाउस हैं. उनकी कमाई का एक मोटा हिस्सा ब्रांड एंडोर्समेंट से आते हैं. उनके पास कंपनियों की लंबी-चौड़ी लिस्ट हैं जिसके ब्रांड इमेज धोनी है. इसमें से एक नाम SBI का भी है.  धोनी देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के ब्रांड एबेंसजर है, साल 2023 से वो देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के लिए विज्ञापन करते हैं. 

एसबीआई को धोनी पर भरोसा  

ब्रांड एंडोर्समेंट के बदले एसबीआई एमएस धोनी को मोटी फीस देता है. एसबीआई की योजनाओं, स्कीम, बैंक की फैसिलिटी जैसी तमाम सुविधाओं के बारे में लोगों को विज्ञापन के जरिए बताने के एवज में उन्हें 6 करोड़ रुपये की सालाना फीस मिलती है.  धोनी एसबीआई के ब्रांड इमेज हैं. जिसकी वजह से उन्हें से फीस मिलती है.  

अभिषेक बच्चन को हर महीने 18 लाख रुपये  

सिर्फ धोनी ही नहीं एसबीआई हर महीने अभिषेक बच्चन को 18.9 लाख रुपये देता है. दरअसल ये पैसा किराए के तौर पर बच्चन फैमिली को दी जाती है.  अभिषेक बच्चन के आलीशान जुहू बंगले, अम्मू और वत्स के ग्राउंड फ्लोर को एसबीआई को किराए पर दिया है. ये लीज़ अग्रीमेंट 15 साल तक के लिए हुई है. इस लीज अग्रीमेंट के तहत बैंक हर महीने 18.9 लाख रुपये किराए के तौर पर बच्चन फैमिली को मिलती है.  Zapkey.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अभिषेक इस एग्रीमेंट के तहत बैंक से हर महीने बैठे-बिठाए 18.9 लाख रुपये की कमाई करते हैं. बता दें कि बच्चन फैमिली के घर 'जलसा' के करीब स्थितयह प्रॉपर्टी  3,150 स्क्वायर फीट में फैली है.  यानी सिर्फ एक फ्लोर के किराए से अभिषेक बच्चन करीब 19 लाख रुपये कमा लेंते हैं. 

Read More
{}{}