trendingNow12521053
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

20 नवंबर को बैंक से लेकर शेयर बाजार तक सब रहेगा बंद, नहीं खुलेंगी शराब की दुकानें, 4 दिन तक 'ड्राई डे'

Bank and Share Market Close: 20 नवंबर को बैंक से लेकर शेयर बाजार तक, स्कूल-कॉलेज से लेकर सरकारी दफ्तर तक, यहां तक की शषराब की दुकानें भी बंद रहेंगी. 20 नवंबर को हफ्ते के बीच बैंकों और शेयर बाजार की छुट्टियां हो रही है.

 20 नवंबर को बैंक से लेकर शेयर बाजार तक सब रहेगा बंद, नहीं खुलेंगी शराब की दुकानें, 4 दिन तक 'ड्राई डे'
Bavita Jha |Updated: Nov 19, 2024, 03:35 PM IST
Share

Bank and Share Market Close: 20 नवंबर को बैंक से लेकर शेयर बाजार तक, स्कूल-कॉलेज से लेकर सरकारी दफ्तर तक, यहां तक की शषराब की दुकानें भी बंद रहेंगी. 20 नवंबर को हफ्ते के बीच बैंकों और शेयर बाजार की छुट्टियां हो रही है. इतना ही नहीं 4 दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगे, शराब की बिक्री को बंद रखा जाएगा, यानी चार दिन ड्राई डे रहने वाला है.  

20 नवंबर को बैंक क्यों रहेंगे बंद  

20 नवंबर को महाराष्ट्र में विधानसभा को लेकर वोटिंग होने वाली है. मतदान के चलते आरबीआई ने मुंबई, नागपुर, बेलापुर में बैंकों को बंद रखने का फैसला किया गया है. हालांकि प्रदेश के बाकी हिस्सों में बैंक खुले रहेंगे.  बैंकों के बंद रहने से ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा. एटीएस सर्विस जारी रहेगी. लोग आसानी ने ऑनलाइन ट्रांजैक्शन और लेनदेन कर सकेंगे.  डिजिटल बैंकिंग और UPI प्लेटफॉर्म भी चालू रहेंगे. 

 बंद रहेंगे शेयर बाजार  

महाराष्ट्र चुनाव के चलते 20 नवंबर को शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा. एनएसई ने 8 नवंबर की अपनी अधिसूचना में कहा था कि एक्सचेंज महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के कारण बुधवार, 20 नवंबर, 2024 को बंद रहेगा. कारोबारी सत्र बंद रहने के चलते BSE और NSE पर इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव और SLB सेगमेंट में ट्रेडिंग नहीं होगी. वहीं करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में भी ट्रेडिंग बंद रखी जाएगी. इसके अलावा मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और नेशनल कमोडिटी एक्सचेंज (NCDEX) पर भी 20 नवंबर को कारोबार बंद रहेगा. 

4 दिन का ड्राई डे  

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के चलते मुंबई में चार दिन का ड्राई डे है. इस हफ्ते में चार दिन शराबों की बिक्री पर रोक लगाई गई है. शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग ने शराब की ब्रिकी बंद रखने का आदेश दिया है. चुनाव आयोग का मकसद मतदान के दौरान मतदाओं के बीच शराब के प्रलोभन को रोकना है. इसके लिए आयाग ने ठाणे और पुणे सहित मुंबई और अन्य शहरों में 18 नवंबर की शाम 6 बजे के बाद शराब की बिक्री पर रोक लगा दिया है.  19 नवंबर को भी शहर में ड्राई डे रहेगा और  20 नवंबर को भी मतदान के चलते पूरे दिन शराब की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी. इसके अलावा 23 नवंबर को चुनाव आयोग ने  शाम 6 बजे तक आंशिक शराबबंदी लगाई है.  इसके अलावा स्कूल कॉलेज, सरकारी दफ्तर भी बंद रहेंगे. 

Read More
{}{}