trendingNow12840458
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

सोने से भी तेज रफ्तार, चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, ₹1.15 लाख के पार सिल्वर, इतनी तेजी के पीछे क्या है वजह

सोने की कीमत में तेजी तो जारी ही थी, लेकिन चांदी ने अब अपनी रफ्तार को तेज कर लिया है. चांदी की कीमत में लगातार उछाल देखने को मिला है और वो अपने ऑल टाइम हाई वैल्यू पर पहुंच गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ धमकी और डॉलर में नरमी के बीच निवेशक सेफ हैवेन का रुख कर रहे हैं.

सोने से भी तेज रफ्तार, चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, ₹1.15 लाख के पार सिल्वर, इतनी तेजी के पीछे क्या है वजह
Bavita Jha |Updated: Jul 15, 2025, 06:57 AM IST
Share

Silver Rate: सोने की कीमत में तेजी तो जारी ही थी, लेकिन चांदी ने अब अपनी रफ्तार को तेज कर लिया है. चांदी की कीमत में लगातार उछाल देखने को मिला है और वो अपने ऑल टाइम हाई वैल्यू पर पहुंच गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ धमकी और डॉलर में नरमी के बीच निवेशक सेफ हैवेन का रुख कर रहे हैं. इंडस्ट्रियल डिमांड बढ़ने से सोमवार को चांदी की कीमतों में 5000 रुपये की जोरदार बढ़ोतरी हुई, जिसके बाद यह 1,15,000 प्रति किलो के रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गई.  चांदी की कीमतों में इस तेजी ने निवेशकों और ज्वैलर्स का ध्यान खींच लिया है. 

क्यों आ रही इतनी तेजी  
 
सोना-चांदी की कीमतों में सोमवार को बढ़त दर्ज की गई.  24 कैरेट के सोने की कीमतों में 700 रुपए से ज्यादा का इजाफा हुआ. वहीं, चांदी की कीमत एक बार फिर ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गई है. इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) द्वारा शाम को जारी की गई कीमतों के मुताबिक, 24 कैरेट के सोने की कीमत 792 रुपए बढ़कर 98,303 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है, जो कि बीते शुक्रवार को 97,511 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी.  

22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत बढ़कर 90,045 रुपए हो गई है, जो कि पहले 89,320 रुपए प्रति 10 ग्राम थी. वहीं, 18 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम बढ़कर 73,727 रुपए हो गया है, जो कि पहले 73,133 रुपए प्रति 10 ग्राम था. आईबीजेए की ओर से सोने और चांदी की कीमतों को दिन में दो बार सुबह और शाम अपडेट किया जाता है. 

सोने के साथ चांदी की कीमत में भी इजाफा देखने को मिला है और यह ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गई है. चांदी की कीमत 1,13,867 रुपए प्रति किलो हो गई है, जो कि पहले 1,10,290 रुपए प्रति किलो थी.  चांदी की कीमत में 3,577 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इससे पहले चांदी की कीमत ने शुक्रवार को ऑल-टाइम हाई छुआ था. इससे पहले 18 जून को चांदी का पिछला ऑल-टाइम हाई 1,09,550 रुपए प्रति किलो था. 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में गिरावट और चांदी की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. सोना 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,359.80 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.59 प्रतिशत की तेजी के साथ 39.185 डॉलर प्रति औंस पर थी. एलकेपी सिक्योरिटीज के जतीन त्रिवेदी ने कहा, "ग्लोबल टैरिफ तनाव के कारण सोने की कीमतों में 550 की बढ़त के साथ 98,350 रुपए पर सकारात्मक रुख देखा गया, जिससे बाजार में सकारात्मक रुख बना रहा.  अमेरिका द्वारा यूरो, कनाडा, मेक्सिको आदि जैसे व्यापारिक साझेदारों पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने, डॉलर इंडेक्स में व्यापक कमजोरी और हाल ही में कमजोर रुपए के कारण सोना एक पसंदीदा सुरक्षित निवेश बन गया है. आईएएनएस

Read More
{}{}