trendingNow12787883
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Bank Holiday: 6 जून से लगातार तीन दिन बंद रहेंगे सरकारी और प्राइवेट बैंक, RBI ने क्यों दी छुट्टी, शेयर बाजार खुलेगा या रहेगा बंद ?

Bank Holiday:  अगर आपका बैंक से जुड़ा जरूरी काम अटका हुआ है तो जरा ठहरिए. बैंक के काम के लिए आपको अब सोमवार तक का इंतजार करना होगा.  आज के बाद बैंक सीधे सोमवार को खुलेंगे. इस हफ्ते बैंकों की लंबी छुट्टी है.

Bank Holiday: 6 जून से लगातार तीन दिन बंद रहेंगे सरकारी और प्राइवेट बैंक, RBI ने क्यों दी छुट्टी, शेयर बाजार खुलेगा या रहेगा बंद ?
Bavita Jha |Updated: Jun 05, 2025, 12:35 PM IST
Share

Bank holiday June 2025: अगर आपका बैंक से जुड़ा जरूरी काम अटका हुआ है तो जरा ठहरिए. बैंक के काम के लिए आपको अब सोमवार तक का इंतजार करना होगा.  आज के बाद बैंक सीधे सोमवार को खुलेंगे. इस हफ्ते बैंकों की लंबी छुट्टी है. 6 जून से 8 जून के बीच कई राज्यों में अलग-अलग वजहों से बैंक हॉलिडे  (Bank Holiday 2025) रहेगा.  अगर आप बैंक जा रहे हैं तो जरा पहले लिस्ट चेक कर लें, ऐसा न हो कि आप बैंक जाएं और आपको 'बैंक बंद है' का बोर्ड मिले.  

 क्या शुक्रवार को बंद रहेंगे बैंक ? 

शुक्रवार को बैंक बंद रहेंगे. यानी शुक्रवार को बैंक से जुड़ा कोई काम नहीं हो सकेगा. रिजर्व बैंक ने  6 जून 2025 को केरल के कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बकरीद (ईद-उल-अजहा) की छुट्टी जी है. हालांकि देश के बाकी राज्यों में बैंक सामान्य तौर पर खुलेंगे. 6 जून के बाद 7 जून को भी बैंक बंद रहेंगे. 7 जून को देश के बाकी हिस्से में बैंकों की छुट्टी रहेगी. 7 जून 2025, शनिवार को ईद-उल-अजहा के मौके पर देशभर के बैंक बंद रहेंगे. सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों की छु्ट्टी रहेगी. 

लगातार तीन दिन बैंक बंद ,क्या शेयर बाजार भी रहेगा बंद  

शुक्रवार और शनिवार के बाद रविवार को देशभर के बैंक साप्ताहिक छुट्टी की वजह से बंद रहेंगे.  इसलिए अगर आप बैंक से जुड़े कोई जरूरी काम करने का सोच रहे हैं, तो इन तारीखों का ध्यान जरूर रखें. अपने शहर में बैंकों की छुट्टी की लिस्ट देखकर ही ब्रांच जाएं.  6 जून, शुक्रवार को बैंकों की छुट्टी नहीं होगी. 7 जून के देश के अधिकांश हिस्सों में बकरीद मनाया जाएगा. इस दिन शेयर बाजार भी बंद रहेंगे, हालांकि ये छुट्टी बकरीद के दिन नहीं बल्कि शनिवार होने के चलते बंद रहेंगे. बता दें कि बाजार की अगली छुट्टी 15 अगस्त, शुक्रवार को होगी.  

Read More
{}{}