world Richest City: दुनिया में करोड़पति, अरबपतियों की कमी नहीं रह गई है. दुनिया के सबसे अमीर शख्स के तौर पर टेस्ला के मालिक एलन मस्क की गिनती होती है, लेकिन क्या आप दुनिया के सबसे अमीर शहर के बारे में जानते हैं ? ये शहर सबसे अमीर है, क्योंकि यहां 60 अरबपति और 3500000 करोड़पतियों का ठिकाना है. अगर ये कहे कि ये शहर नहीं बल्कि पैसों की खान है तो भी गलत नहीं होगा.
दुनिया का सबसे अमीर शहर
अमेरिका की फाइनेंशियल कैपिटल कहलाने वाला शहर न्यूयार्क दुनिया का सबसे अमीर शहर है. हेनली एंड पार्टनर्स की साल 2024 की दुनिया के सबसे अमीर शहरों की लिस्ट में यह शहर सबसे टॉप पर है. इस शहर में 100-500 नहीं बल्कि 349,500 करोड़पतियों का ठिकाना है. सिर्फ करोड़पति ही नहीं बल्कि न्यूयार्क में 60 अरबपति भी रहते हैं.जिसकी वजह से ही इस शहर को सबसे अमीर शहर का ताज मिला है,
अगर शहर की बात करें तो साल 2023 में न्यूयॉर्क की इकॉनमी करीब 1 ट्रिलियन डॉलर थी. 82 लाख आबादी वाले इस शहर में 3.5 लाख लोग करोड़पति है, तो आप खुद अंदाजा लगाइए कि ये शहर कितना अमीर होगा. यहां करोड़पति और अरबपति भरे हो. वहां की महंगाई भी समझ से परे है. न्यूयार्क का रियल एस्टेट मार्केट इसकी गवाही देता है. न्यूयार्क की रियल एस्टेट मार्केट भी दुनिया की सबसे महंगा है. यहां घर खरीदना आसान नहीं है.
न्यूयार्क को अमेरिका का फाइनेंशियल कैपिटल भी कहा जाता है. यहां मकान का किराया दुनिया में सबसे ज्यादा है. इतनी महंगाई के बावजूद भी दुनिया के धनकुबेर यहां रहना पसंद करते हैं. इस शहर में अमेरिका शेयर बाजार वॉल स्ट्रीट, न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज और नैसडैक है, शहर अवसरों का शहर है. जेपी मॉर्गन चेस , सिटी ग्रुप , मॉर्गन स्टेनली जैसी कंपनियों का हेड ऑफिस भी इसी शहर में है. गूगल, अमेजॉन जैसी बड़ी कंपनियां इस शहर में अपना कारोबार फैला रही है.