trendingNow12868330
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

₹25,47,08,59,58,700 का तोहफा, दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क को किसने दिया इतना महंगा गिफ्ट, साथ में शर्तें भी लागू

Tesla Gift to Elon Musk:  दुनिया के सबसे अमीर शख्स को 29 अरब डॉलर यानी करीब 2.54 लाख करोड़ रुपये का महा तोहफा मिला है. अमेरिकी ईवी कंपनी टेस्ला ने उन्हें  96 मिलियन शेयर गिफ्ट की है. बता दें कि मस्क टेस्ला के मालिक है.

₹25,47,08,59,58,700 का तोहफा, दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क को किसने दिया इतना महंगा गिफ्ट, साथ में शर्तें भी लागू
Bavita Jha |Updated: Aug 05, 2025, 02:27 PM IST
Share

Elon Musk Networth: दुनिया के सबसे अमीर शख्स को 29 अरब डॉलर यानी करीब 2.54 लाख करोड़ रुपये का महा तोहफा मिला है. अमेरिकी ईवी कंपनी टेस्ला ने उन्हें  96 मिलियन शेयर गिफ्ट की है. बता दें कि मस्क टेस्ला के मालिक है. कंपनी ने बड़े इनाम के तौर पर ये शेयर गिफ्ट किए हैं.  हालांति उन्हें ये तोहफा तभी मिलेगा, जब वो साल 2027 तक टेस्ला के मुख्य कार्यकारी पद यानी सीईओ बने रहेंगे.  इस ऐलान के बाद टेस्ला के शेयरों ने छलांग लगा दी. शेयर 2.6% ऊपर चढ़ गए

2.54 लाख करोड़ का तोहफा 
 एलन मस्क की कंपनी टेस्ला दुनिया की दिग्गज ईवी कंपनियों में से एक है. हाल ही में टेस्ला ने भारत में दस्तक दी है . मुंबई में शोरूम खुला है और 11 अगस्त को उसका दूसरा शोरूम दिल्ली में खुलने जा रहा है. टेस्ला के बढ़ते कारोबार के साथ कंपनी ने सद्भावना के तौर पर मस्क को 96 मिलियन शेयर गिफ्ट किए हैं.  कंपनी का मानना है कि ये तोहफा टेस्ला में उनकी कुर्सी को और पक्का कर देगा. 

टेस्ला से हट रहा मस्क का ध्यान 

दरअसल कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि मस्क का ध्यान ईवी कारों से हट रहा है. वो सस्ती ईवी गाड़ियों से फोकस हटाकर रोबोटैक्सी और ह्यूमन रोबोट्स पर दे रहे हैं. ऐसे में ये तोहफा उनके फोकस को बढ़ा देगा.  उनका कहना है कि इस गिफ्ट से मस्क का कंपनी में दबदबा धीरे-धीरे और बढ़ेगा. उनका फोकस कंपनी के लिए बढ़ेगा. हालांकि इस तोहफे के साथ ये शर्त रखी गई है कि उन्हें साल 2027 तक टेस्ला में बड़ा बॉस बने रहना पड़ेगा. इस शेयरों को लेने के बाद उन्हें कम से कम पांच साल रखना होगा. कम से कम वो पांच साल बाद ही इन शेयरों को बेच सकेंगे. वहीं उन्हें प्रति शेयर 23.34 डॉलर चुकाने होंगे. वहीं अगर कोर्ट ने साल 2018 वाले पैकेज को दोबारा बहाल करने का फैसला मान लिया तो ट्रंप का नया इनाम रद्द हो जाएगा. यानी दोनों में से एक ही मिलेगा. बता दें कि साल 2018 के मस्क को 50 अरब डॉलर से ज्‍यादा कीमत के मुआवजे का पैकेज मिला था, जिसे कोर्ट ने रद्द कर दिया था. 

दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति  

इस मस्क को गिफ्ट मिला तो वहीं दूसरी ओर उनकी संपत्ति ने 3.7 अरब डॉलर का छलांग लगा लिया. टेस्ला में उनकी 13 फीसदी की हिस्सेदारी है. शेयर में तेजी का असर उनके बैंक बैलेंस पर पड़ा है. एलन मस्क की कुल संपत्ति 401.8 अरब डॉलर से अधिक है. अरबपतियों की लिस्ट में वो अकेले हैं, जिन्होंने 400 अरब डॉलर का आंकड़ा पार किया है.  टेस्ला, स्पेसएक्स, एक्स जैसी दर्जनों कंपनियों के मालिक एलन मस्क दुनिया का सबसे अमीर शख्स है.  

Read More
{}{}