trendingNow12723243
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

इस प्राइवेट बैंक के मुनाफे में बंपर उछाल, नेट NPA में भी आई गिरावट, सोमवार को शेयर पर होगी नजर

Yes Bank News: येस बैंक की कुल आय पिछले साल की समान अवधि के 9,015.8 करोड़ रुपये से बढ़कर मार्च 2025 तिमाही में 9,355.4 करोड़ रुपये हो गई. इसके अलावा बैंक के नेट NPA में भी गिरावट आई है.

इस प्राइवेट बैंक के मुनाफे में बंपर उछाल, नेट NPA में भी आई गिरावट, सोमवार को शेयर पर होगी नजर
Sudeep Kumar|Updated: Apr 19, 2025, 06:20 PM IST
Share

Yes Bank Q4 Results: प्राइवेट सेक्टर के येस बैंक के मुनाफे में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कंपनी द्वारा जारी किए गए नतीजों के मुताबिक, जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 63.7% बढ़कर 738.12 करोड़ रुपये हो गया है. पिछले साल इसी तिमाही में बैंक ने 451.9 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. मुनाफे में वृद्धि की वजह ब्याज से बंपर कमाई, कम प्रावधानों और बेहतर परिसंपत्ति गुणवत्ता है. 

बैंक की कुल आय पिछले साल की समान अवधि के 9,015.8 करोड़ रुपये से बढ़कर मार्च 2025 तिमाही में 9,355.4 करोड़ रुपये हो गई.
मार्च 2024 तिमाही में 7,447.2 करोड़ रुपये की तुलना में ब्याज आय बढ़कर मार्च 2025 तिमाही में 7,616.1 करोड़ रुपये हो गई. दूसरी आय में भी वृद्धि देखी गई, जो एक साल पहले के 1,568.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,739.3 करोड़ रुपये हो गई.

कंपनी का प्रोविजन से पहले परिचालन लाभ वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 1,314.4 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की तिमाही में 902.5 करोड़ रुपये था.

नेट NPA में भी आई गिरावट

येस बैंक ने अपनी परिसंपत्ति गुणवत्ता में भी सुधार दर्ज किया. बैंक के ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (एनपीए) घटकर 3,935.6 करोड़ रुपये हो गई, जबकि ग्रॉस एनपीए अनुपात एक साल पहले के 1.7 प्रतिशत की तुलना में सुधरकर 1.6 प्रतिशत हो गया. नेट एनपीए घटकर 800 करोड़ रुपये हो गया और शुद्ध एनपीए अनुपात सालाना आधार पर 0.6 प्रतिशत से सुधरकर 0.3 प्रतिशत हो गया.

येस बैंक ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, "31 मार्च को समाप्त तिमाही और वर्ष के दौरान, बैंक ने अप्रूव्ड एम्प्लॉई स्टॉक ऑप्शन स्कीम के तहत कर्मचारियों के स्टॉक विकल्पों के प्रयोग के अनुसार, क्रमशः 2 रुपये प्रति शेयर के 3,257,773 और 26,471,398 इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं."

नेट प्रॉफिट हुआ दोगुना

पूरे वित्त वर्ष 2025 के लिए, येस बैंक का शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक बढ़कर 24,058.6 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2024 में यह 12,510.8 करोड़ रुपये था.

17 अप्रैल को, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर येस बैंक के शेयर 1.1 प्रतिशत बढ़कर 18 रुपये पर बंद हुए. हालांकि, स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के दौरान शेयरों में लगभग 12.75 प्रतिशत की गिरावट देखी गई.

(इनपुट-IANS)

Read More
{}{}