Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce: इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) का तलाक होने वाला है. तलाक की खबरों को लेकर इन दिनों युजवेंद्र काफी चर्चा में हैं. मुंबई की एक फैमिली कोर्ट की तरफ से गुरुवार को इस पर दोनों के तलाक को लेकर फैसला आने वाला है. युजवेंद्र ने 5 फरवरी को तलाक की अर्जी दी थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार युजवेंद्र चहल, धनश्री वर्मा को तलाक के बाद 4.75 करोड़ रुपये देंगे. लेकिन क्या आपको पता है युजवेंद्र चहल की कुल कितनी नेटवर्थ है?
फैमिली कोर्ट में आपसी सहमति से तलाक की अर्जी दी
टीम इंडिया के मशहूर खिलाड़ी युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा ने मुंबई की फैमिली कोर्ट में आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दी है. दोनों की शादी 22 दिसंबर 2020 को हुई थी. लेकिन पिछले कुछ समय से दोनों अलग-अलग हो रहे हैं. जज माधव जामदार ने बताया कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा पहले से ही एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं. रिपोर्ट्स पर यकीन करें तो दोनों के बीच 4.75 करोड़ की एलिमनी पर सहमति बनी है. इसके अनुसार युजवेंद्र चहल, धनश्री को 4.75 करोड़ की एलिमनी देनी है.
एलिमनी के रूप में अब तक 2.37 करोड़ रुपये दे चुके
फैमिली कोर्ट में इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि क्रिकेटर धनश्री ((Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Alimony) को पहले ही 2.37 करोड़ रुपये एलिमनी दे चुके हैं. बाकी का पैसा चहल को देना है. उन्होंने मुंबई की फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दे रखी है. लेकिन इस सबके बीच क्या आपको पता है कि युजवेंद्र चहल कितनी संपत्ति के मालिक हैं?
कितनी है युजवेंद्र चहल की नेटवर्थ
युजवेंद्र चहल के पास कुल करीब 45 करोड़ रुपये की संपत्ति है. उनकी कमाई का मुख्य जरिया भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का कॉन्ट्रैक्ट, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL), विज्ञापनों से होने वाली आमदनी और उनका निवेश है. बीसीसीआई (BCCI) के साथ उनका ग्रेड सी कॉन्ट्रैक्ट है. इस कॉन्ट्रैक्ट के बदलने उन्हें हर साल एक करोड़ रुपये मिलते हैं. आईपीएल में उनकी कफी मांग है, जिससे उन्हें अच्छी खासी रकम मिलती है. आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने उन्हें 18 करोड़ रुपये में खरीदा है. अब तक वह आईपीएल से करीब 37 करोड़ रुपये कमा चुके हैं.'
गुरुग्राम में आलीशान घर, ब्रांड एंडोर्समेंट से कमाई
युजवेंद्र चहल को महज क्रिकेट से ही नहीं बल्कि विज्ञापनों से भी अच्छी खासी कमाई होती है. वह वीवो, नाइकी, एक्यूव्यू, बूम 11 और फैंटा जैसे बड़े ब्रांड्स के लिए विज्ञापन करते हैं. इसके अलावा उनके पास हरियाणा के गुरुग्राम में एक आलीशान घर है. वह महंगी गाड़ियों के शौकीन हैं. उनके लग्जरी कारों के बेड़े में पोर्श कैयेन एस और मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास शामिल हैं.